jos buttler embarrassed on dropping phil salt catch then determined to compensate with bat कैच छूटा और वो भी फिल साल्ट का, तभी बटलर ने ठान लिया था बल्ले से करेंगे भरपाई और कूट दिए 73 रन, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025jos buttler embarrassed on dropping phil salt catch then determined to compensate with bat

कैच छूटा और वो भी फिल साल्ट का, तभी बटलर ने ठान लिया था बल्ले से करेंगे भरपाई और कूट दिए 73 रन

गुजरात टाइटंस के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर आरसीबी के खिलाफ पूरे रौ में थे। उन्होंने 39 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। मैच के बाद उन्होंने बताया कि फील्डिंग के दौरान फिल साल्ट का कैच छोड़ने से वह इतना शर्मिंदा हुए कि उसकी भरपाई बल्लेबाजी में करने के लिए ठान लिया था।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, भाषाThu, 3 April 2025 04:45 PM
share Share
Follow Us on
कैच छूटा और वो भी फिल साल्ट का, तभी बटलर ने ठान लिया था बल्ले से करेंगे भरपाई और कूट दिए 73 रन

गुजरात टाइटंस के सीनियर बल्लेबाज जोस बटलर ने स्वीकार किया कि बेंगलुरु में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का कैच छोड़ने के बाद वह शर्मिंदा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैच छूटने के बाद वह इसकी भरपाई बल्लेबाजी से करने को लेकर प्रतिबद्ध थे।

बटलर ने 39 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए जिससे गुजरात की टीम ने यह मैच आठ विकेट से जीता।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज बटलर ने मैच के बाद कहा, 'मैं नहीं जानता कि ऐसा कैसे हुआ लेकिन मैं शर्मिंदा महसूस कर रहा था। हम सभी जानते हैं कि साल्ट कितना खतरनाक खिलाड़ी है। इसलिए मैं इसकी भरपाई बल्लेबाजी में करने को लेकर प्रतिबद्ध था।’

बटलर ने आरसीबी के पहले ओवर में ही मोहम्मद सिराज की गेंद पर साल्ट का कैच छोड़ दिया था। बटलर ने बाद में स्वीकार किया कि उनकी टीम का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं था।

उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में पर हमारी फील्डिंग अच्छी नहीं थी। अगर हमने अच्छी फील्डिंग की होती तो हमें छोटे लक्ष्य का पीछा करना पड़ता। यह अच्छा है कि हम जीत हासिल करने में सफल रहे। हमारे गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।