side mein aa tere ko batata hu main when virat kohli sledges ishant sharma in ipl 2008 first match 'साइड में आ, तेरे को बताता हूं...' जब विराट कोहली ने ईशांत शर्मा पर की थी स्लेजिंग; खुद बताया किस्सा, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025side mein aa tere ko batata hu main when virat kohli sledges ishant sharma in ipl 2008 first match

'साइड में आ, तेरे को बताता हूं...' जब विराट कोहली ने ईशांत शर्मा पर की थी स्लेजिंग; खुद बताया किस्सा

आईपीएल इतिहास का पहला मैच ब्रैंडन मैकलम की 158 रनों की नाबाद पारी की वजह से हमेशा याद किया जाएगा। केकेआर ने आरसीबी को 140 रनों से हराया था। उसी मैच में आरसीबी की तरफ से खेल रहे विराट कोहली ने कोलकाता के ईशांत शर्मा को ‘धमकाया’ था- साइड में आ, तेरे को बताता हूं मैं। ये किस्सा खुद कोहली ने बताया है।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
'साइड में आ, तेरे को बताता हूं...' जब विराट कोहली ने ईशांत शर्मा पर की थी स्लेजिंग; खुद बताया किस्सा

आईपीएल की शुरुआत। 2008 का वो साल और बेंगलुरु के आरसीबी बनाम कोलकाता के बीच उद्घाटन मैच। दो दिग्गज कप्तान; एक राहुल द्रविड़ और दूसरा सौरव गांगुली। उसी मैच में 20 साल का एक युवा आरसीबी की टीम में था जिसने पहले कभी खचाखच भरे स्टेडियम में कोई मैच नहीं खेला था। वो युवा कोई और नहीं विराट कोहली थे। उसी मैच में उन्होंने कोलकाता की तरफ से खेल रहे दिल्ली के अपने साथी ईशांत शर्मा की टोका-टाकी पर कह दिया था- साइड आ तेरे को बताता है मैं। 17 साल बाद खुद किंग कोहली ने ये किस्सा शेयर किया है।

आईपीएल इतिहास के उस पहले मैच में कोलकाता ने ब्रैंडन मैकलम की नाबाद 158 रनों की महाविस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। आरसीबी की तरफ से कैप्टन राहुल द्रविड़ और वसीम जाफर ओपनिंग करने आए। ईशांत शर्मा ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल द्रविड़ को बोल्ड कर दिया। उसके बाद विराट कोहली बैटिंग करने आए।

कोहली ने जियो हॉटस्टार के शो '18 कॉलिंग 18' में 17 साल पुराने उस वाकये का किस्सा शेयर किया है। उन्होंने बताया कि ईशांत शर्मा उन पर लगातार कॉमेंट कर रहे थे, स्लेज कर रहे थे।

विराट ने बताया, 'वह ऑस्ट्रेलिया से आया ही था। बालों को रंगवाया था। वह कुछ-कुछ स्टार सा था। मैंने उससे कहा- साइड में आ तेरे को बताता हूं मैं। हालांकि ये सब सिर्फ मजे के लिए था। उस मैच में मुझे बहुत दबाव महसूस हुआ था क्योंकि मैंने पहले कभी इस तरह से खचाखच भरे स्टेडियम में नहीं खेला था...मैं बहुत नर्वस था। मुझे अब भी याद है कि जब मैं गार्ड ले रहा था और ग्राउंड की तरफ देख रहा था तब वहां कितने सारे लोग थे। मैं कभी भी उस तरह की भीड़ में या उस तरह के माहौल में नहीं खेला था... मैं और ईशांत ने साथ ही क्रिकेट खेला था। मैंने उसके साथ खूब खेला था लेकिन उस मैच में जब वह मुझे गेंदबाजी कर रहा था तो अलग ही लेवल का गेंदबाज लग रहा था। कुछ इस तरह का दबाव था।'

उस मैच में विराट कोहली 5 गेंदों में सिर्फ 1 रन बना पाए थे। ईशांत का ओवर खत्म होने के बाद अगले ही ओवर में अशोक डिंडा ने उन्हें बोल्ड कर दिया था। आईपीएल के उस पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को 140 रनों के विशाल अंतर से हराया था। आरसीबी की पारी 15.1 ओवर में महज 82 रनों पर सिमट गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।