Coach Sarandeep Singh Predicts Priyansh Arya Can Win Orange Cap in IPL 2025 And maybe get India call up sooner प्रियांश आर्य ने पैर जमीन पर रखे तो करेंगे ये दो काम, कोच ने IPL 2025 के बीच की हैरतअंगेज भविष्यवाणी, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Coach Sarandeep Singh Predicts Priyansh Arya Can Win Orange Cap in IPL 2025 And maybe get India call up sooner

प्रियांश आर्य ने पैर जमीन पर रखे तो करेंगे ये दो काम, कोच ने IPL 2025 के बीच की हैरतअंगेज भविष्यवाणी

  • कोच सरनदीप सिंह ने आईपीएल 2025 के बीच प्रियांश आर्य को लेकर हैरतअंगेज भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि प्रियांश ऑरेंज कैप जीत सकते हैं। उन्होंने साथ ही भारतीय टीम से जल्द बुलावे की संभावना जताई।

Md.Akram पीटीआईWed, 9 April 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
प्रियांश आर्य ने पैर जमीन पर रखे तो करेंगे ये दो काम, कोच ने IPL 2025 के बीच की हैरतअंगेज भविष्यवाणी

भारत के पूर्व स्पिनर और दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य को ‘इस समय देश के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक’ करार दिया और कहा कि उचित क्रिकेट शॉट के माध्यम से तेजी से रन बनाने की उनकी क्षमता उन्हें दूसरे खिलाड़ियों से अलग बनाती है। चौबीस साल के प्रियांश ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के लिए शानदार शतक लगाया।

घरेलू सर्किट में प्रभावित करने के बाद नीलामी में तीन करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदे गए प्रियांश ने अपने चौथे आईपीएल मैच में ही 103 रन की तूफानी पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक चार मैच में 39.50 की औसत और 210.66 के स्ट्राइक रेट से 158 रन बनाए हैं। उनके 11 छक्कों ने उन्हें आईपीएल 2025 के शीर्ष ‘पावर हिटर’ में शामिल किया है।

ये भी पढ़ें:प्रियांश की सेंचुरी और पंजाब की जीत में धोनी कनेक्शन, PBKS ने शेयर किया वीडियो

'कुछ महीने पहले स्थानीय मैचों में देखा'

सरनदीप ने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, ‘‘कुछ महीने पहले मैंने उसे दिल्ली के स्थानीय मैचों में खेलते हुए देखा था। हमने उसे अपनी साउथ दिल्ली सुपरस्टार टीम के लिए डीपीएल (दिल्ली प्रीमियर लीग) में चुना। उसने शतक बनाया, एक ओवर में छह छक्के लगाए और टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाला खिलाड़ी बना। हमें पता था कि उसमें कुछ खास है।’’

ये भी पढ़ें:IPL में सबसे तेज सेंचुरी जड़ने वाले टॉप-7 प्लेयर, प्रियांश ने रच डाला नया इतिहास

'अब वह अपने विकेट को महत्व देता है'

दिल्ली प्रीमियर लीग में प्रियांश के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से उसे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए दिल्ली की टीम में चुना गया। शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में प्रभावित करने के बाद पंजाब किंग्स ने उसे आईपीएल नीलामी में चुना। सरनदीप ने कहा, ‘‘पहले वह सिर्फ 50 और 60 रन बनाकर आउट हो जाता था। हमने उसकी खेल जागरूकता और धैर्य पर काम किया। अब आप परिपक्वता देख सकते हैं। वह अपने विकेट को महत्व देता है।’’ सरनदीप ने इसे इस प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज के लिए सीखने, सुधार करने और अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का सही अवसर बताया।

ये भी पढ़ें:CSK के कोच भी हुए प्रियांश के फैन, अपनी टीम के प्रदर्शन पर क्या बोले फ्लेमिंग

प्रियांश आर्य कर सकते हैं ये दो काम

उन्होंने ने कहा, ‘‘वह सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। अब यह निरंतरता के बारे में है। आपने एक शतक बनाया है, अब तीन बनाइए। अपनी टीम को प्लेऑफ में ले जाइए। यही आपको दूसरों से अलग करेगा।’’ अभी 10 लीग मैच खेले जाने हैं और प्रियांश को ऑरेंज कैप के संभावित दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। सरनदीप ने कहा, ‘‘उसमें वह क्षमता है। अगर वह कड़ी मेहनत करता रहता है और अपने पैर जमीन पर रखता है तो वह इस आईपीएल को सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में समाप्त कर सकता है और शायद उम्मीद से पहले भारतीय टीम में चुना जा सकता है।’’