KKR vs LSG Digvesh Rathi New Notebook Celebration on the ground After Taking Sunil Narine Wicket at Eden Gardens दो बार जुर्माने के बावजूद नहीं सुधरे राठी, अब जमीन पर नोटबुक सेलिब्रेशन; ‘आइडल’ को भी नहीं बख्शा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs LSG Digvesh Rathi New Notebook Celebration on the ground After Taking Sunil Narine Wicket at Eden Gardens

दो बार जुर्माने के बावजूद नहीं सुधरे राठी, अब जमीन पर नोटबुक सेलिब्रेशन; ‘आइडल’ को भी नहीं बख्शा

  • दिग्वेश राठी ने केकेआर वर्सेस एलएसजी मैच में नया नोटबुक सेलिब्रेशन किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने आइडल सुनील नरेन का शिकार किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
दो बार जुर्माने के बावजूद नहीं सुधरे राठी, अब जमीन पर नोटबुक सेलिब्रेशन; ‘आइडल’ को भी नहीं बख्शा

लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के स्पिनर दिग्वेश राठी आईपीएल 2025 में अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ-साथ नोटबुक सेलिब्रेशन के कारण भी चर्चा का विषय बने हुए हैं। राठी दो बार जश्न मनाने के तरीके की वजह से जुर्माना झेल चुके हैं लेकिन वह फिर भी नहीं सुधर रहे। उन्होंने मंगलवार को अपने आइडल सुनील नरेन को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ भी नोटबुक सेलिब्रेशन किया। हालांकि, राठी ने इस बार नए अंदाज में जश्न मनाया, जो तेजी से वायरल हो रहा। उन्होंने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में नरेन की पारी का 30 रनों पर अंत किया। राठी वेस्टइंडीज के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर नरेन के बहुत बड़े फैन हैं।

239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने तेज शुरुआत की। नरेन क्विंटन डिकॉक (9 गेंदों में 15) संग पहले विकेट के लिए 37 रन जोडे़। डिकॉक को आकाशदीप ने तीसरे ओवर में आउट किया। इसके बाद, नरेन ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (35 गेंदों में 61) के साथ मोर्चा संभाला और और पावरप्ले में धूम-घड़ाका जारी रखा। ऐसे में एलएसजी कैप्टन ऋषभ पंत ने सातवें ओवर में 25 वर्षीय राठी को गेंद थमाई। उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर डाली, जिसपर नरेन ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई फायर किया। डेविड मिलर ने नरेन का आसान कैच लपका। उन्होंने 13 गेंदों का सामना करने के बाद चार चौके और दो छक्के लगाए।

ये भी पढ़ें:कुलदीप यादव ने सुनील नरेन से सीखा ये हुनर, बोले- अब लगता है कि वह बिल्कुल सही थे

राठी ने जैसे ही नरेन को आउट किया तो वह जमीन पर बैठ गए। उन्होंने बैठने के बाद कुछ लिखने का इशारा किया। राठी के नए सेलिब्रेशन स्टाइल पर क्रिकेट फैंस के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ सवाल किया, ''क्या दिग्वेश पर इसके लिए मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है या नहीं?'' दूसरे ने कमेंट किया, ''यह न्यू इनोवेशन है। वह इस तरह से जुर्माना और डिमेरिट अंक से बच सकते हैं।'' तीसरे ने कहा, ''अब नया नोटबुक सेलिब्रेशन देखने को मिला है।'' अन्य ने कहा, ''राठी ने अपने आइडल को विकेट लिया है, कितनी बड़ी बात है।''

ये भी पढ़ें:LIVE: कोलकाता ने खोया चौथा विकेट, रमनदीप का नहीं चला बल्ला, फिफ्टी के करीब अय्यर

बता दें कि राठी को पंजाब किंग्स और मुंबई के खिलाफ जश्न मनाने के तरीके के कारण जुर्माना झेलना पड़ा था। उन्होंने पंजाब के बल्लेबाज प्रियांश आर्य के साथ शारीरिक संपर्क किया था। राठी के खाते में फिलहाल तीन डिमेरिट अंक हैं। अगर राठी को एक और डिमेरिट अंक मिलता है तो उन पर एक मैच का प्रतिबंध लग जाएगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |