KKR vs RCB Highlights Virat Kohli and Phil Salt Shine as Bengaluru Beats Kolkata By 7 Wickets in IPL 2025 Opening Match कोहली और साल्ट ने बजाई केकेआर की बैंड, आरसीबी का IPL 2025 में धमाकेदार आगाज; तीन साल का दुख हुआ खत्म, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs RCB Highlights Virat Kohli and Phil Salt Shine as Bengaluru Beats Kolkata By 7 Wickets in IPL 2025 Opening Match

कोहली और साल्ट ने बजाई केकेआर की बैंड, आरसीबी का IPL 2025 में धमाकेदार आगाज; तीन साल का दुख हुआ खत्म

  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में विजयी आगाज किया है। विराट कोहली और फिल साल्ट ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की बैंड बजाई।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 11:14 PM
share Share
Follow Us on
कोहली और साल्ट ने बजाई केकेआर की बैंड, आरसीबी का IPL 2025 में धमाकेदार आगाज; तीन साल का दुख हुआ खत्म

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने आईपीएल 2025 में धमाकेदार आगाज किया है। आरसीबी ने 18वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। केकेआर ने टॉस गंवाने के बाद कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 175 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आरसीबी ने 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। इसी के साथ आरसीबी का तीन साल का दुख खत्म हो गया है। दरअसल, आरसीबी को तीन साल बाद आईपीएल में केकेआर के खिलाफ विजय नसीब हुई है। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और फिल साल्ट ने ईडन गार्डन्स में केकेआर की बैंड बजाई। दोनों ने अर्धशतक ठोके।

कोहली-साल्ट ने KKR को बैकफुट पर धकेला

लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली और साल्ट ने आरसीबी को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की और केकेआर को बैकफुट पर धकेल दिया। साल्ट ने 31 गेंदों में 9 चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बटोरे। उनकी पारी का अंत नौवें ओवर में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने किया। देवदत्त पडिक्कल (10) का बल्ला नहीं चला। ऐसे में कोहली ने कप्तान रजत पाटीदार (16 गेंदों में 34, पांच चौके, एक सिक्स) के साथ तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की पार्टनरशिप की। लग रहा था कि दोनों जिताकर लौटेंगे मगर पाटीदार 16वें ओवर में वैभव अरोड़ा का शिकार बन गए। लियाम लिविंगस्टोन ने आरसीबी को जीत की दहलीज पार कराई। उन्होंने 5 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए, जिसमें दो चौके और एक शामिल है। कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े। यह कोहली के आईपीएल करियर की 56वीं फिफ्टी है।

ये भी पढ़ें:कोहली IPL 2025 में रचेंगे कीर्तिमान, एक-दो नहीं; निशाने पर होंगे 5 दमदार रिकॉर्ड

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ठोका तूफानी फिफ्टी

इससे पहले, केकेआर ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के अर्धशतक की बदौलत 174/8 का स्कोर खड़ा किया। उन्होंने 31 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल हैं। रहाणे ने 25 गेंदों में पचासा पूरा कर लिया था। सुनील नरेन (26 गेंद में 44) ने कप्तान का बखूबी साथ दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंद में 103 रनों की पार्टनरशिप की। क्रुणाल पांड्या ने हालांकि बीच के ओवरों में 29 रन पर तीन विकेट लेकर केकेआर की रणगति पर अंकुश लगा दिया। केकेआर के निचले मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया। वेंकटेश अय्यर (6), रिंकू सिंह (12) और आंद्रे रसेल (4) सस्ते में लौटे। इन बल्लेबाजों की नाकामी से टीम आखिरी चार ओवर में दो विकेट गंवाकर 23 रन ही बना सकी।

ये भी पढ़ें:शाहरुख के संग विराट ने किया डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो

क्विंटन डिकॉक पहले ही ओवर में लौटे पवेलियन

पारी के पहले ओवर में क्विंटन डिकॉक (4) को चलता करने वाले जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो सफलता हासिल कीं। हेजलवुड और यश दयाल की शानदार गेंदबाजी के सामने केकेआर ने शुरुआती तीन ओवर में सिर्फ नौ रन बनाए थे। रहाणे ने चौथे ओवर में आक्रामक रूख अपना कर आरसीबी के गेंदबाजों को चौका दिया। उन्होंने रसिख सलाम डार के ओवर में दो छक्कों और एक चौके 16 रन बटोरे। नरेन ने अपनी टाइमिंग के साथ संघर्ष करने के बावजूद सुयश शर्मा के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्के और एक चौके के साथ टीम की रनगति को तेज किया।

ये भी पढ़ें:अजिंक्य रहाणे ने ठोकी IPL 2025 की पहली फिफ्टी, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड

अंगकृष ने केकेआर के लिए खेली अहम पारी

पावरप्ले के अंत में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 60 रन था। रहाणे की पारी में आक्रामकता और धैर्य का सामंजस्य दिखा। क्रुणाल और यश दयाल के खिलाफ आक्रामक रूख जारी रखते हुए उन्होंने फ्लिक और पुल शॉट पर छक्के जड़े। कप्तान पाटीदार ने 11वें ओवर में गेंद क्रुणाल को थमाई और उन्होंने रहाणे को आउट कर केकेआर की पारी की गति को धीमा किया। उन्होंने इसके बाद अय्यर और रिंकू को चलता किया।अपने शुरुआती ओवरों में महंगे रहे सुयश ने रसेलको आउट कर आरसीबी का बड़ी सफलता दिलाई। इससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 150 रन हो गया। सुयश ने हालांकि अपने चार ओवर में 47 रन लुटाए। अंगकृष रघुवंशी ने (22 गेंद में 30) केकेआर को 170 पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |