Mohammad Rizwan admits Champions Trophy 2025 is almost Over for Pakistan after defeat from India and New Zealand पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर खत्म, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टूटे दिल से किया कबूल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan admits Champions Trophy 2025 is almost Over for Pakistan after defeat from India and New Zealand

पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर खत्म, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टूटे दिल से किया कबूल

मोहम्मद रिजवान ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि पाकिस्तान की टीम के लिए टूर्नामेंट लगभग खत्म हो गया है, क्योंकि वे कप्तान के तौर पर नहीं चाहते कि टीम इस स्थिति में आए कि दूसरों के भरोसे नॉकआउट में पहुंचना पड़े।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर खत्म, कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टूटे दिल से किया कबूल

पाकिस्तान की टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लीग मैचों में न्यूजीलैंड और भारत से मिली हारों को स्वीकार किया है। उन्होंने ये भी माना है कि ये दोनों टीमें अच्छा खेलीं और वे कप्तान के तौर पर इन चीजों को पसंद नहीं करते कि टीम दूसरों के भरोसे सेमीफाइनल में पहुंचे। पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं, क्योंकि न्यूजीलैंड को बाकी के दो मैचों में से एक में भी जीत मिल जाती है तो पाकिस्तान की टीम के लिए टूर्नामेंट खत्म हो जाएगा। उनका एक मैच बांग्लादेश से है, उसमें भी जीत मिलना कोई मायने नहीं रखेगा।

मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "देखिए, फिलहाल तो हम यही कह सकते हैं कि सब खत्म हो गया। हमारे पास अब कुछ नहीं है। सच यही है। अब अगला मैच हम देखेंगे कि बांग्लादेश क्या करता है न्यूजीलैंड के साथ, न्यूजीलैंड और इंडिया आपस में क्या करते हैं, तो ये एक लंबा सफर है। हां ये है कि उम्मीद है कि अल्लाह ताला से और यकीन है कि हमारे पास तो अब कुछ है नहीं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब हम दूसरी टीमों पर डिपेंड हैं। मैं एक कप्तान के तौर पर ईमानदारी से बताऊं तो ये चीजें पसंद नहीं हैं।"

ये भी पढ़ें:विराट कोहली कभी रनों के लिए संघर्ष कर ही नहीं रहे थे, श्रेयस अय्यर ने किया दावा

कप्तान रिजवान ने आगे कहा, "अगर आप में दम है या आप अपने तरीके से जीत सकते हैं तो वो करके दिखाएं। नहीं तो फिर किसी और के भरोसे बैठना तो मुझे ये चीजें पसंद नहीं। मुझे परवाह नहीं कि फिर हम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएं। इन लोगों (न्यूजीलैंड और भारत) ने हमें हराया है। न्यूजीलैंड ने हराया है, इंडिया ने हराया है। हम इसे स्वीकार करते हैं। वे बढ़िया खेले। हम बुरा खेले। हम अब ये नहीं कह सकते कि हम अच्छा खेले। हम दूसरों के भरोसे हैं अब। अल्लाह ने चाहा तो मौका बनेगा, तो उसमें कुछ नहीं कर सकते।"

मौजूदा सिनेरियो की बात करें तो पाकिस्तान की टीम तभी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जब बांग्लादेश की टीम आज करीबी मैच में न्यूजीलैंड को हरा दे और पाकिस्तान फिर बांग्लादेश को बड़े अंतर से हरा दे। इसके अलावा पाकिस्तान को ये भी उम्मीद भी करनी होगी कि ग्रुप ए में भारतीय टीम न्यूजीलैंड को बुरी तरह से हराए और पाकिस्तान का नेट रन रेट एक जीत के साथ उस केस में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से ज्यादा रहे।