Pakistan star batter Babar opts out of National T20 Championship बाबर आजम का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस; वजह क्या, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Pakistan star batter Babar opts out of National T20 Championship

बाबर आजम का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस; वजह क्या

  • न्यूजीलैंड में होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है।

Deepak भाषा, कराचीThu, 13 March 2025 05:58 PM
share Share
Follow Us on
बाबर आजम का बड़ा फैसला, इस टूर्नामेंट से नाम लिया वापस; वजह क्या

न्यूजीलैंड में होने वाली आगामी श्रृंखला के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है। बाबर, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इन तीनों खिलाड़ियों को हालांकि वनडे टीम में बरकरार रखा गया है। बता दें कि हाल ही में खत्म चैंपियंस ट्रॉफी में भी बाबर के प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी।

पीसीबी ने दिया था संकेत
टीम की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने संकेत दिया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल बाबर, रिजवान, नसीम इस सप्ताह फैसलाबाद में शुरू होने वाले राष्ट्रीय टी-20 में हिस्सा लेंगे। बाबर और नसीम ने हालांकि कार्यभार प्रबंधन और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है। पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अप्रैल के मध्य में पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने वाली है। इसलिए यह स्पष्ट है कि वे फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं।

2020 से नहीं खेला डोमेस्टिक मैच
सूत्र ने कहाकि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की असंगत नीतियों को देखते हुए ये खिलाड़ी जानते हैं कि अगर वे पीएसएल में कुछ अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो वे राष्ट्रीय टी20 टीम में वापस आ जाएंगे। इससे सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होगी। बाबर ने 2020 के बाद से कोई घरेलू प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |