Shah Rukh Khan sends out motivational message To KKR after LSG Loss in IPL 2025 Makes Special Request to Rinku Singh कभी-कभी हमारा...KKR में शाहरुख खान ने तगड़े मैसेज से फूंकी जान, रिंकू सिंह से की खास फरमाइश, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shah Rukh Khan sends out motivational message To KKR after LSG Loss in IPL 2025 Makes Special Request to Rinku Singh

कभी-कभी हमारा...KKR में शाहरुख खान ने तगड़े मैसेज से फूंकी जान, रिंकू सिंह से की खास फरमाइश

  • शाहरुख खान ने लखनऊ के खिलाफ हार के बाद केकेआर का जबर्दस्त अंदाज में हौसला बढ़ाया। सीईओ वेंकी मैसूर ने शाहरुख का मैसेज खिलाड़ियों तक पहुंचाया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
कभी-कभी हमारा...KKR में शाहरुख खान ने तगड़े मैसेज से फूंकी जान, रिंकू सिंह से की खास फरमाइश

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की दिल तोड़ने वाली हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ करीबी हार के बाद केकेआर में एक तगड़े मोटिवेशनल मैसेज से जान फूंकी। केकेआर के मालिक शाहरुख ने अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता है। उन्होंने बल्लेबाज रिंकू सिंह से एक खास फरमाइश की। सीईओ वेंकी मैसूर ने शाहरुख का मैसेज केकेआर के खिलाड़ियों के सामने पढ़ा। केकेआर ने बुधवार को इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। बता दें कि डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 239 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

शाहरुख ने खिलाड़ियों से कहा, ''यह एक दुखद हार है क्योंकि हम जीत के करीब थे। मैच से बहुत सी अच्छी चीजें सीखने को मिलीं। एक चीज यह कि हम फाइट कर सकते हैं और बड़ा स्कोर बना सकते हैं। सभी बल्लेबाजों ने काबिल-ए-तारीफ प्रदर्शन किया। उन्होंने अपना बेस्ट दिया। हालांकि, कभी-कभी हमारा बेस्ट पर्याप्त नहीं होता। मुझे लगता है कि यह कुछ वैसा ही दिन था। हार को पीछे छोड़ें। हम केवल एक गेंद और एक हिट दूर थे। हमें आखिर तक हार नहीं माननी चाहिए। इस अनुभव से सीखकर आगे बढ़ें। यही हमारे हाथ में था। हार और जीत लगी रहती है। आज हम लड़खड़ा गए लेकिन अपना सिर ऊंचा रखने की जरूरत है। अगले मैच के लिए शुभकामनाएं। उन्होंने अंत में कहा, ''रिंकू, मेरी अनुपस्थिति में सभी को खुश रखना। लव यू ऑल।''

ये भी पढ़ें:धड़कनें बढ़ाने वाले मैच में KKR को मिली हार, LSG का मुश्किल से हुआ बेड़ा पार
ये भी पढ़ें:रिंकू से सावधान रहें...विराट के बाद अब रोहित से की ये डिमांड, MI ने किया सतर्क
ये भी पढ़ें:शाहरुख के संग विराट ने किया डांस, IPL ओपनिंग सेरेमनी में मिला '18' मोमेंटो

एलएसजी के खिलाफ मैच की बात करें तो एक समय केकेआर का पलड़ा भारी नजर आ रहा था मगर अंत में बाजी पलट गई। केकेआर सात विकेट पर 234 रन ही बना सकी। रिंकू ने 15 गेंदों में नाबाद 38 रनों की पारी खेली। केकेआर को आखिरी ओवर में जीत के लिए 24 रन बनाने थे लेकिन 19 रन ही आए। रिंकू ने 20वें ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि हर्षित राणा (नाबाद 10) ने चौका मारा। कप्तान अजिंक्य रहाणे (61) ने अर्धशतक ठोका। वेंकटेश अय्यर ने 45 और सुनील नरेन ने 30 रनों का योगदान दिया। रहाणे एक बार फिर ईडन गार्डन्स की पिच की प्रकृति से निराश दिखे और टीम की घरेलू मैदान पर दूसरी हार के बाद स्पिनरों को पिच से मदद नहीं मिलने पर निराश जताई। केकेआर ने मौजूदा सीजन में पांच मैचों से दो जीते और तीन गंवाए हैं। केकेआर को अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ना है, जो शुक्रवार (11 अप्रैल) को चेपॉक में होगा।