Rinku Singh se savdhaan rahen After Virat Kohli KKR Batter Now Asks Rohit Sharma Bat Mumbai Indians IPL 2025 Video रिंकू सिंह से सावधान रहें...विराट के बाद अब रोहित से कर डाली ये डिमांड, MI ने किया सतर्क; देखें VIDEO, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rinku Singh se savdhaan rahen After Virat Kohli KKR Batter Now Asks Rohit Sharma Bat Mumbai Indians IPL 2025 Video

रिंकू सिंह से सावधान रहें...विराट के बाद अब रोहित से कर डाली ये डिमांड, MI ने किया सतर्क; देखें VIDEO

  • केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह ने मुंबई इंडियंस (एमआई) के ड्रेसिंग रूम में जाकर रोहित शर्मा से बैट मांगा। एमआई ने दिलचस्प वीडियो शेयर किया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:36 PM
share Share
Follow Us on
रिंकू सिंह से सावधान रहें...विराट के बाद अब रोहित से कर डाली ये डिमांड, MI ने किया सतर्क; देखें VIDEO

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ 8 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की। एमआई ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 117 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। एमआई ने बुधवार को केकेआर के बल्लेबाज रिंकू सिंह का एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है। रिंकू ने एमआई ड्रेसिंग रूम में जाकर 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा से बैट मांगा। रिंकू स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से भी ऐसी डिमांड कर चुके हैं। वह आईपीएल 2024 के दौरान कोहली से बैट मांगते हुए नजर आए थे। कोहली ने रिंकू को तब बल्ले दे दिया थे लेकिन उनसे टूट गया। रिंकू बल्ला टूटने के बाद फिर से कोहली से बैट मांगते हुए दिखे थे।

रिंकू मौजूदा सीजन में अब रोहित के पीछे पड़ गए हैं। हालांकि, रोहित ने रिंकू की डिमांड पर कोई खास तवज्जो नहीं दी। रिंकू जब रोहित से बैट मांग रहे थो तो उस वक्त एमआई के तिलक वर्मा नजदीक ही बैठे हुए थे। तिलक ने कहा, ''रिंकू के खुद के नाम बैट आया है। इतना अच्छा बैट है। फिर भी रोहित भैया से बैट मांग रहे।'' उसी दौरान एमआई के कप्तान हार्दिक पांड्या वहां से गुजरे। हार्दिक ने रिंकू से बैट के बारे में पूछा। इसके बाद, रिंकू ने मुस्कुराते हुए कहा, ''मैं, इससे (तिलक वर्मा) मिलने आया था, सच्ची में।'' वहीं, वीडियो के आखिर में अंगकृष रघुवंशी के हाथ में रोहित का बल्ला दिखता है। एमआई ने वीडियो शेयर करते हुए हंसी और दिल वाली इमोजी के साथ कैप्शन दिया, ''रिंकू से सावधान रहें, सतर्क रहें।''

ये भी पढ़ें:सोचो जीत गए होते तो...रोहित शर्मा का फिर हरा हुआ 24 में से 23 वाला जख्म

रिंकू के वीडियो पर क्रिकेट फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ''रिंकू भाई के पास हर लड़के के सपनों का बैट कलेक्शन होगा।'' दूसरे ने फनी इमोजी के साथ लिखा, ''हार्दिक और रिंकू सख्त टीचर और शरारती छात्र की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो ब्रेक खत्म होने के बाद भी हमेशा खेल के मैदान में दिखता है।'' अन्य ने कहा, ''रोहित भाई, एक बैट दे दो। रिंकू की फॉर्म खराब चल रही है, क्या पता कुछ सुधार हो जाए?'' बता दें कि रिंकू ने अब तक तीन मैचों की दो पारियों में 29 रन बनाए हैं। वह मुंबई के खिलाफ 14 गेंदों में 17 रन ही बना सके थे, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल हैं। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर दो मैच गंवा चुकी है।