Shreyas Iyer Receives Best Fielder Medal After India vs Australia Semifinal Ravi Shastri Presents Award in Dressing Room सेमीफाइनल में जिसने चलाई 'बुलेट', उसे मिला बेस्ट फील्डर मेडल; इंडियन ड्रेसिंग रूम में आया खास मेहमान, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shreyas Iyer Receives Best Fielder Medal After India vs Australia Semifinal Ravi Shastri Presents Award in Dressing Room

सेमीफाइनल में जिसने चलाई 'बुलेट', उसे मिला बेस्ट फील्डर मेडल; इंडियन ड्रेसिंग रूम में आया खास मेहमान

  • भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में जिस भारतीय खिलाड़ी ने ‘बुलेट’ की रफ्तार से गेंद फेंकी, उसे बेस्ट फील्डर मेडल मिला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
सेमीफाइनल में जिसने चलाई 'बुलेट', उसे मिला बेस्ट फील्डर मेडल; इंडियन ड्रेसिंग रूम में आया खास मेहमान

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में एंट्री कर ली है। भारत ने दुबई में 265 रनों का लक्ष्या 11 गेंद बाकी रहते हासिल किया। पिछले काफी अरसे से इंडियन ड्रेसिंग रूम में बेस्ट फील्डर मेडल देने की परंपरा जारी है, जिसका पालन सेमीफाइनल मैच के बाद भी हुआ। सेमीफाइनल में शानदार फील्डिंग के लिए श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर मेडल से नवाजा गया। अय्यर को यह अवॉर्ड देने के लिए ड्रेसिंग रूम में खास मेहमान को बुलाया गया। भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने अय्यर को मेडल पहनाया।

बता दें कि भारच के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बेस्ट फील्डर मेडल की परंपरा शुरू की थी। वह खुद विनर का चयन करते हैं। दिलीप ने सेमीफाइनल में शानदार फील्डिंग के लिए अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, शुभमन गिल और विराट कोहली की तारीफ की लेकन अवॉर्ड के लिए अय्यर का चयन किया। अय्यर ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे एलेक्स कैरी को रनआउट किया था। अय्यर ने ‘बुलेट’ की रफ्तार से गेंद फेंकी और डायरेक्ट थ्रो पर कैरी को पवेलियन लौटना पड़ा। उन्होंने बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में हल्के हाथों से शॉट खेलकर दो रन चुराने का प्रयास किया था।

ये भी पढ़ें:भारत ने 5वीं बार चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में मारी एंट्री, कोहली ने उड़ाया गर्दा

कैरी ने छठे नंबर पर उतरने के बाद 57 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल हैं। अगर अय्यर ने उन्हें रनआउट नहीं किया होता तो ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 270-280 तक पहुंच सकता था। बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में शास्त्री ने सेमीफाइनल में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए फाइनल के लिए शुभकामनाएं दीं। शास्त्री चैंपियंस ट्रॉफी के कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी में 'रनों के राजा' बनेंगे कोहली, अब गेल के रिकॉर्ड की खैर नहीं
ये भी पढ़ें:रोहित शर्मा कप्तानों में सुपर से भी ऊपर, 'फाइनल का चौका' लगाकर रचा नया इतिहास

भारतीय कप्तान रोहित ने सेमीफाइनल जीतने के बाद कहा, ''फाइनल से पहले आप चाहते हैं कि सारे खिलाड़ी फॉर्म में रहें। इससे आत्मविश्वास बढता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे कि सामने कौन है। हम चाहते हैं कि लड़के अभी थोड़ा इत्मीनान की सांस ले।'' भारत का फाइनल में सामना दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड से होगा। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आज टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में होगा।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |