shubman gill injures his finger in the slips during 2nd day of India vs India A Simulation Match भारत के चौथे खिलाड़ी को लगी चोट, कोहली-सरफराज, राहुल के बाद गिल भी हुए इंजर्ड, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़shubman gill injures his finger in the slips during 2nd day of India vs India A Simulation Match

भारत के चौथे खिलाड़ी को लगी चोट, कोहली-सरफराज, राहुल के बाद गिल भी हुए इंजर्ड

  • इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। स्लिप में फील्डिंग के दौरान उनकी अंगुली में चोट लगी। इससे पहले सरफराज और राहुल को भी चोट लगी थी।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on
भारत के चौथे खिलाड़ी को लगी चोट, कोहली-सरफराज, राहुल के बाद गिल भी हुए इंजर्ड

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़त हुई नजर आ रही हैं। खराब फॉर्म से जूझ रही भारतीय टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल होते जा रहे हैं। सरफराज खान, विराट कोहली और केएल राहुल के बाद शनिवार को शुभमन गिल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए। गिल को स्लिप में कैच लेने के दौरान अंगुली में चोट लगी।

रेवस्पोर्ट्स के मुताबिक वाका स्टेडियम में इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन के दूसरे दिन के दौरान फील्डिंग करते समय शुभमन गिल को अंगुली में चोट आई है। हालांकि टीम मैनेजमेंट उनकी फिटनेस पर कुछ दिन नजर रखेगा, उसके बाद उनकी उपलब्धता को लेकर फैसला होगा। तीन दिन वाका के नेट्स में बिताने के बाद भारत ने सीरीज की शुरुआत से एक हफ्ते पहले ऑप्टस स्टेडियम में अपने मुख्य खिलाड़ियों को मैदान पर उतारकर अपनी तैयारियों पर जोर दिया है। इस इंट्रा-स्क्वाड मैच सिमुलेशन में विरोधी टीम के रूप में भारत ए और कुछ अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक तीन दिन तक शुभमन गिल की चोट पर नजर रखी जाएगी, जिसके बाद उनपर फैसला किया जाएगा। केएल राहुल मैच सिमुलेशन के पहले दिन 29 रन बनाकर खेल रहे थे जब तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की उठती गेंद उनकी कोहनी पर लगी। इस बल्लेबाज ने फिजियो से सलाह मशविरा करने के बाद मैदान छोड़ दिया।

ये भी पढ़ें:BGT को लेकर हेडन की भविष्यवाणी, इन खिलाड़ियों के फॉर्म पर सीरीज का नतीजा होगा तय

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में नहीं खेल पाते हैं तो राहुल टीम में उनकी जगह लेने की दौड़ में शामिल हैं। सिडनी मार्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अज्ञात चोट के लिए गुरुवार को स्कैन कराया गया था। इस बल्लेबाज ने हालांकि शुक्रवार को टीम के बीच आपस में खेले गए मैच में हिस्सा लिया और 15 रन बनाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |