SRH vs RR opener Abhishek Sharma breaks glasses during batting practice ahead of ipl 2025 आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही तबाही मचा रहे अभिषेक शर्मा, हैदराबाद स्टेडियम में तोड़ दिया कांच, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़SRH vs RR opener Abhishek Sharma breaks glasses during batting practice ahead of ipl 2025

आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही तबाही मचा रहे अभिषेक शर्मा, हैदराबाद स्टेडियम में तोड़ दिया कांच

  • सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2025 के लिए तैयारी शुरू कर दी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिषेक ने बताया कि प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने कांच तोड़ दिया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 March 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
आईपीएल 2025 के शुरू होने से पहले ही तबाही मचा रहे अभिषेक शर्मा, हैदराबाद स्टेडियम में तोड़ दिया कांच

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने आईपीएल के आगामी सीजन के लिए तैयारी शुरू कर दी है। विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान छक्का लगाकर कांच तोड़ दिया। अभिषेक शर्मा पिछले सीजन अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से सुर्खियों में आए थे। उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले सीजन कई दमदार शुरुआत दिलाई।

बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बड़े-बड़े शॉट लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा शेयर वीडियो में अभिषेक से पूछा गया कि उन्होंने प्रैक्टिस सेशन के दौरान क्या तोड़ा। इस पर उन्होंने जवाब में कहा कि उन्होंने कई बैट तोड़े हैं और बाउंड्री के पास कांच के टूटने की आवाज भी सुनी थी।

ये भी पढ़ें:विराट के करीबी रहे सिराज ने बदला पाला, अब गुजरात के कैंप में दिखा रहे जलवा

अभिषेक आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने 16 पारियों में 204 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए हैं। आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली। उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 46 गेंदों में शतक बनाया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 मैच के दौरान अपने करियर का दूसरा शतक लगाया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, RCB vs PBKS, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |