Suryakumar Yadav Gets Struck On Helmet by Prasidh Krishna Falls Flat On Ground Wife Devisha s Reaction Goes Viral सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी तेजतर्रार गेंद, मैदान पर गिर पड़े, वाइफ देविशा का रिएक्शन वायरल, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Suryakumar Yadav Gets Struck On Helmet by Prasidh Krishna Falls Flat On Ground Wife Devisha s Reaction Goes Viral

सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी तेजतर्रार गेंद, मैदान पर गिर पड़े, वाइफ देविशा का रिएक्शन वायरल

  • सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद आकर लगी। इसके बाद वे जमीन पर गिरे। इस दौरान उनकी पत्नी देविशा का रिऐक्शन ऐसा था कि पति को क्या हो गया। हालांकि, जल्द ही वे बल्लेबाजी के लिए खड़े हो गए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 30 March 2025 06:59 AM
share Share
Follow Us on
सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर लगी तेजतर्रार गेंद, मैदान पर गिर पड़े, वाइफ देविशा का रिएक्शन वायरल

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के 9वें लीग मैच में शानदार लय में नजर आ रहे थे। वे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके मुंबई इंडियंस को मैच में जीवित किए हुए थे। हालांकि, एक गेंद उनके सीधे हेलमेट पर लगी और वे जमीन पर गिर पड़े। जल्द ही फीजियो और डॉक्टर मैदान पर आ गए। इस दौरान उनकी पत्नी देविशा का रिएक्शन देखने लायक था। वह बहुत ही मायूस नजर आईं। हालांकि, जल्द ही वे बल्लेबाजी के लिए तैयार हो गए, लेकिन उनकी एकाग्रता भंग हो गई और वे ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए।

दाएं हाथ के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर सूर्यकुमार के हेलमेट पर चोट लगी। यह घटना मुंबई की पारी के 14वें ओवर की पहली गेंद पर हुई। सूर्यकुमार को प्रसिद्ध की गेंद पर हेलमेट पर गेंद लगने का वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हालांकि, कुछ समय तक मेडिकल जांच के बाद 34 वर्षीय क्रिकेटर अपने पैरों पर वापस आ गए और अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद सूर्या की पारी लंबी नहीं चली। उधर, पत्नी का रिएक्शन भी वायरल हो गया, क्योंकि वे अपनी पति की हालत को देखकर काफी चिंतित नजर आईं।

शनिवार को गुजरात के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 48 रनों की पारी खेली। वह प्रसिद्ध कृष्णा के अगले ओवर में बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए। इसके बाद मुंबई इंडियंस की पारी संभल नहीं पाई। इस मैच में एमआई को 36 रनों से हार का सामना करना पड़ा। जब तक सूर्या क्रीज पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि मुंबई इंडियंस इस लक्ष्य को हासिल कर सकती है, लेकिन इसके बाद के बल्लेबाजों ने निराश किया। यहां तक कि तिलक वर्मा भी ज्यादा स्ट्राइक रेट से नहीं खेले।