Virat Kohli stole the show but captain Rohit Sharma also praised these 6 players विराट कोहली ने लूटी महफिल, मगर रोहित शर्मा ने इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ में भी पढ़े कसीदे; बोले- भूले नहीं कि..., Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Virat Kohli stole the show but captain Rohit Sharma also praised these 6 players

विराट कोहली ने लूटी महफिल, मगर रोहित शर्मा ने इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ में भी पढ़े कसीदे; बोले- भूले नहीं कि...

  • विराट कोहली को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उसके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। उसके लिए मैदान पर उतरना, खेल को खत्म करना और फिर दूसरे खिलाड़ियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलना अच्छा रहा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 24 Feb 2025 07:17 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने लूटी महफिल, मगर रोहित शर्मा ने इन 6 खिलाड़ियों की तारीफ में भी पढ़े कसीदे; बोले- भूले नहीं कि...

विराट कोहली के शतक के दम पर टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के 5वें मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद कोहली समेत 6 और भारतीय खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। मैच के बाद हिटमैन ने स्पिन तिकड़ी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ-साथ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और हार्दिक पांड्या को मेंशन किया। उनका कहना है कि बॉलिंग यूनिट के एक साथ परफॉर्म करने की वजह से ही टीम पाकिस्तान को 241 के स्कोर पर रोकने में कामयाब रही। बता दें, इस स्कोर को टीम इंडिया ने 6 विकेट और 45 गेंदें शेष रहते हासिल किया।

ये भी पढ़ें:CT पॉइंट्स टेबल में भारत बना नंबर-1, आज मिल सकता है SF का टिकट; पाकिस्तान बाहर!

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, “जिस तरह से हमने शुरुआत की वह शानदार था। उन्हें इस तरह के स्कोर पर रोकना गेंदबाजी यूनिट का शानदार प्रयास था। हम जानते थे कि लाइट्स में बैटिंग करना थोड़ा आसान हो जाता है, साथ ही धीमा भी हो जाता है। हम अपने बैटिंग ऑर्डर में मौजूद एक्सपीरियर्स का इस्तेमाल करके रन बनाना चाहते थे। इसका श्रेय मिडिल ओवर्स में अक्षर, कुलदीप और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को जाता है। उन्होंने इस फॉर्मेट में बहुत खेला है और वे समझते हैं कि उनसे क्या जरूरत है। उन्होंने बहुत अच्छी साझेदारी की - रिजवान और शकील - हमारे लिए यह जरूरी था कि हम खेल को अपने हाथ से जाने न दें। हम जितना संभव हो सके, उतना समय वहां टिके रहना चाहते थे। इन तीनों स्पिनरों के अनुभव ने खेल को आगे बढ़ाया।”

ये भी पढ़ें:PAK को खून के आंसू रुलाने वाले 5 भारतीय जांबाज, महामुकाबले में काटा गदर

भारतीय पेस बैटरी को अलग से मेंशन करते हुए कप्तान ने कहा, “हार्दिक, हर्षित और शमी ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे भी न भूलें। अगर आप बॉलिंग यूनिट के प्रदर्शन को देखें, तो सभी ने शानदार प्रदर्शन किया और उस पिच पर वही किया जिसकी जरूरत थी। इन लड़कों के ग्रुप ने साथ में बहुत क्रिकेट खेला है, खासकर इस फॉर्मेट में और वे समझते हैं कि उनसे किस तरह के काम की जरूरत है। कई बार यह काफी मुश्किल हो सकता है, जब कुछ खिलाड़ियों को 10 ओवर गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिलेगा, क्योंकि हमारे पास छह गेंदबाज हैं। यह जरूरी है कि उस दिन क्या खास काम कर रहा है और उन खिलाड़ियों से अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करें। आज अक्षर और कुलदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया। पिछले मैच में जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया था।”

शतकवीर विराट कोहली की तारीफ करते हुए रोहित शर्मा बोले, “उसे देश को रिप्रजेंट करना बहुत पसंद है। वह टीम के लिए खेलना चाहता है, वह वही करना चाहता है जो वह सबसे अच्छा करता है, यानी मैदान पर जाकर वही करना जो उसने आज किया। वह इसी के लिए जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में हमने उसे ऐसा करते हुए देखा है। ड्रेसिंग रूम में बैठे लोग उसके प्रदर्शन से हैरान नहीं हैं। उसके लिए मैदान पर उतरना, खेल को खत्म करना और फिर दूसरे खिलाड़ियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलना अच्छा रहा।”