WPL 2025 Points Table Delhi Capitals qualify for playoffs know other teams Conditions in WPL standings WPL 2025 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स ने मचाया धमाल, जानिए क्या है अन्य टीमों की हालत, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़WPL 2025 Points Table Delhi Capitals qualify for playoffs know other teams Conditions in WPL standings

WPL 2025 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स ने मचाया धमाल, जानिए क्या है अन्य टीमों की हालत

  • WPL 2025 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर है और पांच मैच जीतने के बाद टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई भी कर लिया है। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में आरसीबी को बुरी तरह से हराया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 2 March 2025 05:57 AM
share Share
Follow Us on
WPL 2025 Points Table में दिल्ली कैपिटल्स ने मचाया धमाल, जानिए क्या है अन्य टीमों की हालत

WPL 2025 Points Table की बात करें तो इस समय दिल्ली कैपिटल्स शीर्ष पर है। इतना ही नहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल 2025 के प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। हालांकि, जब तक सभी लीग मैचों का आयोजन नहीं हो जाता, तब तक ये नहीं कहा जा सकता कि दिल्ली कैपिटल्स सीधे फाइनल खेलेगी या फिर एलिमिनेटर मैच में किसी टीम से भिड़ेगी। दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में हराया और प्लेऑफ का टिकट हासिल किया।

दिल्ली कैपिटल्स के खाते में इस समय 7 मैचों के बाद 10 अंक हैं। टीम 7 में से सिर्फ दो ही मुकाबले हारी और पांच मैच जीतने में सफल रही है। नेट रन रेट भी दिल्ली का प्लस (0.482) में है। दूसरे नंबर पर पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस है, जिसने 5 में से तीन मुकाबले जीते हैं। मुंबई के खाते में 6 अंक हैं और नेट रन रेट एमआई का प्लस में 0.166 है। अंकतालिका में तीसरा स्थान यूपी वॉरियर्स का है, जिसने 5 में से 2 मुकाबले जीते हैं और तीन मैचों में टीम को हार मिली है। यही कारण है कि 4 अंक हासिल कर चुकी यूपी की टीम का नेट रन रेट माइनस में 0.124 है।

ये भी पढ़ें:जाते-जाते बल्लेबाजों को कोस गए कप्तान जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी रही है

मौजूदा चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 6 मुकाबले खेल चुकी है, जिनमें से 2 ही मैच टीम ने जीते हैं। 4 मुकाबले टीम हार चुकी है, जो इस सीजन बाकी टीमों से ज्यादा हैं। टीम के खाते में 4 अंक हैं और नेट रन रेट माइनस में 0.244 है। पॉइंट्स टेबल में इस समय आखिरी यानी पाचवें पायदान पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 5 मैचों में से 3 मैचों में हार झेली है और दो मुकाबले जीते हैं। गुजरात की टीम के खाते में भी 4 अंक हैं और नेट रन रेट माइनस में 0.450 का है। अभी तक कोई भी टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है। ऐसे में ये टूर्नामेंट और भी दिलचस्प होने वाला है।

WPL 2025 Points Table

1. दिल्ली कैपिटल्स - 7 मैचों में 5 जीत और 10 अंक

2. मुंबई इंडियंस - 5 मैचों 3 जीत और 6 अंक

3. यूपी वॉरियर्स - 5 मैचों में 2 जीत और 4 अंक

4. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 6 मैचों में 2 जीत और 4 अंक

5. गुजरात जायंट्स - 5 मैचों में 2 जीत और 4 अंक

WPL का फॉर्मेट क्या है?

आपको बता दें, वुमेंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल भारत में खेला जाने वाला एकमात्र फ्रेंचाइजी बेस्ड टी20 टूर्नामेंट है, जिसमें फिलहाल के लिए डबल रोबिन राउंड फॉर्मेट के तहत मैच खेले जाते हैं। जैसे टूर्नामेंट में पांच टीमें खेल रही हैं तो एक टीम को बाकी चार टीमों के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलने होंगे। इसके बाद पॉइंट्स टेबल में जो टॉप की 3 टीमें होंगी, वह प्लेऑफ्स के लिए क्वॉलिफाई करेंगी। अंकतालिका में टॉप की टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी, जबकि नंबर दो और नंबर तीन वाली टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में टॉप की टीम से भिड़ेगी।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |