Aamir Khan Reveals He did not get along with media when he entered the industry 'मेरा मीडिया से बहुत झगड़ा होता था क्योंकि...', आमिर खान ने जर्नलिस्ट से दूरी बनाने की बताई बड़ी वजह, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAamir Khan Reveals He did not get along with media when he entered the industry

'मेरा मीडिया से बहुत झगड़ा होता था क्योंकि...', आमिर खान ने जर्नलिस्ट से दूरी बनाने की बताई बड़ी वजह

  • आमिर का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इस इंटरव्यू में आमिर ने करियर की शुरुआत में मीडिया से खुद को दूर रखने की वजह का खुलासा किया। साथ ही बताया कि मीडिया से उनकी कभी बनी नहीं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
'मेरा मीडिया से बहुत झगड़ा होता था क्योंकि...', आमिर खान ने जर्नलिस्ट से दूरी बनाने की बताई बड़ी वजह

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। आमिर ने फाइनली गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट संग अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है। यही नहीं आमिर की फैमिली ने भी उनके और गौरी के रिश्ते को मंजूरी दे दी है। इसी बीच अब आमिर का एक लेटेस्ट इंटरव्यू चर्चा में बना हुआ है। इस इंटरव्यू में आमिर ने करियर की शुरुआत में मीडिया से खुद को दूर रखने की वजह का खुलासा किया। साथ ही बताया कि मीडिया से उनकी कभी बनी नहीं।

इस वजह से मीडिया से दूर रहते थे आमिर

आमिर खान ने हाल ही में इंस्टा बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान आमिर ने करियर के शुरुआती दिनों को लेकर बात की। आमिर से कहा, 'मेरा मीडिया से बहुत झगड़ा होता था, जब मैं आया था एक एक्टर के तौर पर। मेरी मीडिया से बनती नहीं थी कभी। मैं उनसे लड़ता था। क्योंकि मुझे लगता था कि मीडिया के साथ मुझे ज्यादा दोस्ती कभी करनी ही नहीं चाहिए। क्योंकि अगर मैं ज्यादा दोस्ती कर लूंगा तो वो सच कैसे लिखेंगे मेरे बारे में। जर्नलिस्ट को मेरे बारे में लिखना है, काम अच्छा है, काम बुरा है, रिव्यू लिखना है, कमेंट्स देना है।'

आप पत्रकार हैं जैसे लिखना चाहो वैसे लिखो

आमिर ने आगे कहा, 'अगर आप मेरे दोस्त बन जाओगे तो मुझे क्रिटिसाइज कैसे करोगे। मैं शुरू-शुरू में मीडिया और जर्नलिस्ट से बात नहीं करता था, मुझे लगता था बदतमीजी होगी। क्योंकि अगर मैं दोस्ती कर रहा हूं तो मैं चापलूसी कर रहा हूं। दोस्त बना रहा हूं ताकि वो मेरे अच्छे रिव्यूज लिखे। मेरी जो परवरिश है उसमें ये सिखाया गया कि इन सबसे दूर रहो। आप पत्रकार हैं जैसे लिखना चाहो वैसे लिखो।'

ये भी पढ़ें:इतिहास रचने से अब चंद कदम दूर है 'छावा', तोड़ देगी इस ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।