Chhaava Box Office Collection Day 37 Vicky Kaushal Rashmika Mandanna Movie Saturday Collection Chhaava Day 37: इतिहास रचने से अब चंद कदम दूर है 'छावा', तोड़ देगी इस ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडChhaava Box Office Collection Day 37 Vicky Kaushal Rashmika Mandanna Movie Saturday Collection

Chhaava Day 37: इतिहास रचने से अब चंद कदम दूर है 'छावा', तोड़ देगी इस ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड

  • छावा' ने कमाई के मामले में न सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि कई बड़ी फिल्मों को भी धूल चटा दी है। ऐसे में अब ये फिल्म बॉलीवुड की टॉप 2 बनने से बस चंद कदम दूर है। आज फिल्म को रिलीज हुए 37 दिन हो गए हैं।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 10:03 PM
share Share
Follow Us on
Chhaava Day 37: इतिहास रचने से अब चंद कदम दूर है 'छावा', तोड़ देगी इस ब्लॉकबस्टर मूवी का रिकॉर्ड

निर्देशक लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को रिलीज के एक महीने बाद भी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म में विकी कौशल ने लीड रोल निभाया है। उनकी दमदार एक्टिंग देख आज हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। 'छावा' को हिंदी सिनेमा के दर्शक ही नहीं, बल्कि साउथ सिनेमा के लोग भी खूब पसंद कर रहे हैं। 'छावा' ने कमाई के मामले में न सिर्फ इतिहास रच दिया, बल्कि कई बड़ी फिल्मों को भी धूल चटा दी है। ऐसे में अब ये फिल्म बॉलीवुड की टॉप 2 बनने से बस चंद कदम दूर है। आज फिल्म को रिलीज हुए 37 दिन हो गए हैं। इसी बीच अब फिल्म के शनिवार के दिन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके है।

इतिहास रचने से अब चंद कदम दूर

विकी कौशल स्टारर 'छावा' की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है। मूवी में विकी ने संभाजी का रोल प्ले किया है। फिल्म में विकी कौशल और रश्मिका मंदाना के अलावा मुगल सम्राट औरंगजेब बने अक्षय खन्ना, विनीत कुमार सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकारों ने भी अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही लूटी है। ऐसे में अब 'छावा' के शनिवार के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, 'छावा' ने 37वें दिन खबर लिखने तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 2.87 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 577.82 करोड़ रुपये हो चुका है। उम्मीद है कि फाइनल आंकड़े और भी बेहतर होंगे। बता दें कि 'छावा' टॉप 2 में आने अब कुछ ही कदम दूर है। टॉप 2 में पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 640.25 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरी फिल्म हैं स्त्री 2,जिसने 597.99 करोड़ रुपये की कमाई की है।

डे वाइज देखें 'छावा' का कलेक्शन

डे 1- 31 करोड़

डे 2- 37 करोड़

डे 3- 48.5 करोड़

डे 4- 24 करोड़

डे 5- 25.25 करोड़

डे 6- 32 करोड़

डे 7- 21.5 करोड़

डे 8- 23.5 करोड़

डे 9- 44 करोड़

डे 10- 40 करोड़

डे 11- 18 करोड़

डे 12- 18.5 करोड़

डे 13- 23 करोड़

डे 14- 13.25 करोड़

डे 15- 13.00 करोड़

डे 16- 22.00 करोड़

डे 17- 24.25 करोड़

डे 18- 7.75 करोड़

डे 19- 5.4 करोड़

डे 20- 6.15 करोड़

डे 21- 5.5 करोड़

डे 22- 8.75 करोड़

डे 23- 16.75 करोड़

डे 24- 10.75 करोड़

डे 25- 6 करोड़

डे 26- 5.25 करोड़

डे 27- 5.05 करोड़

डे 28- 4.5 करोड़

डे 29- 7.25 करोड़

डे 30- 7.9 करोड़

डे 31- 8 करोड़

डे 32- 2.65 करोड़

डे 33- 2.65 करोड़

डे 34- 2.65 करोड़

डे 35- 2.25 करोड़

डे 36- 2.1 करोड़

डे 37-2.87 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

टोटल कलेक्शन- 577.82 करोड़ (अर्ली रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:सिकंदर से पहले सलमान की ईद पर रिलीज हुईं फिल्में रहीं ब्लॉकबस्टर, नंबर 1 पर ये

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।