Abhishek Bachchan Wanted To Quit Films Recalls Father Amitabh Bachchan Advice फिल्में छोड़ना चाहते थे अभिषेक, अमिताभ बच्चन की इस बात को सुन बदला अपना फैसला, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAbhishek Bachchan Wanted To Quit Films Recalls Father Amitabh Bachchan Advice

फिल्में छोड़ना चाहते थे अभिषेक, अमिताभ बच्चन की इस बात को सुन बदला अपना फैसला

अभिषेक बच्चन का कहना है कि करियर के शुरुआत में जब उन्होंने काफी मुश्किलों का सामना किया तब वह फिल्में छोड़ना चाहते थे। उन्होंने पिता अमिताभ को भी इस बारे में बताया था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 11:25 PM
share Share
Follow Us on
फिल्में छोड़ना चाहते थे अभिषेक, अमिताभ बच्चन की इस बात को सुन बदला अपना फैसला

अभिषेक बच्चन को करियर के शुरुआत से पिता अमिताभ के साथ का कम्पैरिजन झेलना पड़ा है। एक्टर ने शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया है, उनकी कई फिल्में तो चली ही नहीं बॉक्स ऑफिस पर। अब अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने सभी स्ट्रगल्स के बारे में बात की और बताया कि वह फिल्में छोड़ना चाहते थे और उस वक्त उनके पिता ने उनसे क्या कहा था।

करियर में मुश्किलें

अभिषेक ने नयनदीप को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं ऐसी सिचुएशन में था। अपने करियर की शुरुआत में मैं काफी मुश्किल समय से गुजर रहा था। मैं जितना भी कोशिश कर रहा था, लेकिन मैं अपने गोल अचीव नहीं कर पा रहा था। मैंने जो अपने लिए स्टैंडर्ड सेट किए थे उनसे मैच नहीं कर पा रहा था।'

अमिताभ ने क्या समझाया

एक्टर ने कहा, 'मुझे याद है एक रात मैं अपने पिता के पास गया और कहा कि मुझसे गलती हो गई चाहे मैं कितना कोशिश करूं काम नहीं हो पा रहा है। शायद दुनिया यही कह रही है कि ये तुम्हारे लिए नहीं है। मेरे पापा ने फिर मुझे कहा कि मैं तुम्हें एक एक्टर होने के नाते बोल रहा हूं, पिता के नहीं। लेकिन तुम्हें अभी लंबा जाना है। तुम हर फिल्म के साथ इम्प्रूव कर रहे हो।'

अभिषेक का मानना है कि फेलियर लाइफ का पार्ट है और सबको इससे गुजरना पड़ता है। बिना फेलियर के कभी सक्सेस नहीं मिलती है। अगर आप सांस अंदर ले रहे हो तो आपको सांस बाहर भी छोड़नी होगी।

एक्टर से फिर पूछा गया उन सिचुएशन्स के बारे में जब उनके परिवार वालों ने उन्हें सपोर्ट किया हो और बेहतर के लिए तो अभिषेक बोले, हर दिन ऐसा होता है। ये पैरेंट्स से शुरू होता है। वो आपको लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं। एक पैरेंट होने के नाते अगर मेरी बेटी मेरे पास आती है और मुझे नहीं पता वह क्या करना चाहती है और उसका अपने काम पर पूरा भरोसा है तो मुझे भी लगेगा कि वह कर लेगी।

ये भी पढ़ें:रंगों से कोसों दूर रहते हैं ये 6 सेलेब्स, एक तो अभिषेक के कारण नहीं मनाता होली

अभिषेक की फिल्म

अभिषेक की फिल्मोग्राफी की बात करें तो वह अब फिल्म बी हैप्पी में नजर आने वाले हैं जिसे रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ नोरा फतेही और इनायत वर्मा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।