लोगों ने मुझसे कहा था कि ऐश्वर्या राय बच्चन में बहुत इगो और एटीट्यूड है- जिविधा शर्मा
- ‘ताल’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने वालीं एक्ट्रेस जिविधा शर्मा ने बताया कि लोगों ने उनसे कहा था कि ऐश्वर्या में बहुत इगो और एटीट्यूड है।

आपको ऐश्वर्या राय बच्चन और अनिल कपूर की फिल्म ‘ताल’ याद है? उस फिल्म में जिविधा शर्मा भी थीं। जिविधा ने सपोर्टिंग रोल प्ले किया था। हाल ही में दिए इंटरव्यू में जिविधा ने ऐश्वर्या के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया। जिविधा ने बताया कि ‘ताल’ में ऐश्वर्या के साथ काम करने से पहले उन्हें लगता था कि वह बहुत घमंडी टाइप हैं।
जिविधा ने लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में कहा, “लोगों ने कहा था कि मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने की वजह से ऐश्वर्या राय बच्चन में एटीट्यूड आ गया है। उनमें बहुत इगो है। लोगों की बातों में आकर मैंने भी उनके बारे में यही धारणा बना ली थी। हालांकि, जब मैं उनसे मिली तब मुझे समझ आया कि वह ऐसी बिल्कुल भी नहीं हैं। वह बहुत ही सरल और अच्छी लड़की हैं। वह बहुत मेहनती हैं।”
जिविधा ने ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए आगे कहा, “हम अपने सीन्स डिस्कस करते थे। ऐसा बहुत कम होता था जब हम अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते थे। कभी-कभी वह मेरी मां का हालचाल पूछ लेती थीं क्योंकि वह सेट पर मेरे साथ होती थीं। ऐश्वर्या भी अपनी मां के साथ आती थीं।”
जिविधा ने कहा, “वह ऐश्वर्या राय बच्चन हैं। मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं। उन्होंने कथक में ट्रेनिंग ली है। फिर भी वह तब तक डांस की प्रैक्टिस करती रहती थीं जब तक उन्हें खुद में कॉन्फिडेंस नहीं आ जाता था कि वह वो स्टेप कर लेंगी। वह हार नहीं मानती थीं। यह उनकी सबसे बड़ी खूबी है। मैंने उनसे यही सीखा। मैं उन्हें बहुत पसंद करती हूं और उन्हीं की तरह बनना चाहती हूं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।