इरफान के बेटे बाबिल हटाना चाहते हैं खान सरनेम, कहा- पापा की तरह...
इरफान खान के बेटे बाबिल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टेटमेंट्स को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अब बाबिल ने कहा कि वह अपने नाम के आगे लगे खान सरनेम हटाने का प्लान बना रहे हैं।

इरफान खान के बेटे बाबिल खान के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। बाबिल ने अपनी मेहनत से फैंस का दिल जीता है। अब तक वह कई फिल्मों और सीरीज में काम कर चुके हैं। अब बाबिल ने हाल ही में कहा कि वह प्लान बना रहे हैं अपने नाम के आगे से खान हटाने का।
क्या बोले बाबिल
फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बाबिल ने कहा, 'मैं प्रिंस हूं, लेकिन मेरे दादा जी ने सब दे दिया था। उन्होंने खुद को उस जीवन से पूरी तरह अलग कर दिया था। बाबिल ने आगे कहा कि उनके पिता ने अपने करियर में बाद में खान सरनेम यूज करना बंद कर दिया था।'
पिता की च्वाइस से इंस्पायर्ड बाबिल ने कहा कि वह भी ऐसा कुछ करने का प्लान बना रहे हैं ताकि उनकी पर्सनल आइडेंटिटी आगे आए। उन्होंने कहा, इससे आपको आपकी अपनी आइडेंटिटि नहीं मिलती है तो अपनी व्यक्तित्व को शाइन करने के लिए आपको वंशावली को छोड़ना होगा।
इरफान को करते हैं याद
वैसे बता दें कि बाबिल अक्सर सोशल मीडिया पर इमोशनल ट्रिब्यूट देते रहते हैं। अपने एक पोस्ट पर उन्होंने लिखा था, 'आपने मुझे वॉरियर बनाना सिखाया है और प्यार और नेकी भी सिखाई। आपके फैंस नहीं हैं परिवार है और मैं आपको वादा करता हूं बाबा मैं अपने लोगों के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।'
प्रोफेशनल लाइफ
बाबिल की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म लॉगआउट स्ट्रीम हुई है जी5 में जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म को अमित गोलानी ने डायरेक्ट किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।