hina khan talks about her meeting with sanjay dutt, they shared their cancer journey हिना खान को कैंसर से लड़ता देख संजय दत्त ने फोन कर दिया था मिलने का न्योता, कही थी खास बात, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडhina khan talks about her meeting with sanjay dutt, they shared their cancer journey

हिना खान को कैंसर से लड़ता देख संजय दत्त ने फोन कर दिया था मिलने का न्योता, कही थी खास बात

  • हिना खान ने हाल में दिए अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे खुद संजय दत्त ने उन्हें फोन कर मिलने के लिए बुलाया था। दोनों के बीच कैंसर जर्नी, ट्रीटमेंट को लेकर खूब सारी बातें हुईं। संजय दत्त भी स्टेज 4 कैंसर से पीड़ित थे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:14 AM
share Share
Follow Us on
हिना खान को कैंसर से लड़ता देख संजय दत्त ने फोन कर दिया था मिलने का न्योता, कही थी खास बात

एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस को स्टेज 3 का ब्रैस्ट कैंसर हुआ है। हिना ने अपने कई इंटरव्यूज में अपनी इस मुश्किल जर्नी के बारे में बात की है। इस जर्नी में उन्हें इंस्पायर करने महिमा चौधरी समेत कई कैंसर पेशेंट सामने आए थे। अब एक्ट्रेस ने बताया कैसे संजय दत्त ने उन्हें फोन किया और उनका हौसला बढ़ाया। हिना के लिए संजय दत्त की तरफ से मिलने का कॉल आना अपने आप में खास बात थी।

हिना खान ने हाल में पिंकविला को दिए अपने इंटरव्यू में संजय दत्त से मुलाकात के बारे में बताया। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने एक पोस्ट में मिस्टर दत्त की कैंसर जर्नी के बारे में लिखा था कि कैसे उन्होंने अपने स्टेज 4 के कैंसर को ट्रीट किया था। इसके बाद उन्हें संजय दत्त ने फोन किया और उनके कैंसर के ट्रीटमेंट के बारे में बात की। साथ ही एक्ट्रेस की हिम्मत की भी तरफ की। हिना ने कहा संजय दत्त ने उनसे मिलने की इच्छा जताई क्योंकि वो भी उनसे पॉजिटिविटी चाहते थे। हिना ने आगे बताया कि वो एक्टर से मिलने पहुंची। दोनों ने अपनी कैंसर जर्नी, ट्रीटमेंट के बारे में बात की। इस दौरान संजय ने एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें बस यही सोचना चाहिए कि उन्हें कैंसर कभी हुआ ही नहीं था, न है और न कभी होगा।

हिना खान ने अपने इसी इंटरव्यू में बताया कि कैसे कैंसर की न्यूज जानने के बाद उनकी मां नमाज के वक्त और बालकनी में बैठकर अकेले में रोती है। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि वो अगर आज इस दुनिया में होते तो उन्हें इस हालत, इस दर्द में नहीं देख पाते। उनके पिता ने उन्हें रानी की तरह रखा था। वो ये दर्द बर्दास्त नहीं कर पाते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।