Is Indian Idol Scripted Netizens Think So After Hema Malini Pic From Reality Show Set Goes Viral क्या स्क्रिप्टि है इंडियन आइडल? हेमा मालिनी के साथ में स्क्रिप्ट देख खुल गई शो की पोल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडIs Indian Idol Scripted Netizens Think So After Hema Malini Pic From Reality Show Set Goes Viral

क्या स्क्रिप्टि है इंडियन आइडल? हेमा मालिनी के साथ में स्क्रिप्ट देख खुल गई शो की पोल

इंडियन आइडल शो को काफी पसंद किया जाता है। शो में इस बार जज श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह हैं। लेकिन एक फोटो वायरल हो रही है शो की जिससे फैंस काफी गुस्से में हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 March 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
क्या स्क्रिप्टि है इंडियन आइडल? हेमा मालिनी के साथ में स्क्रिप्ट देख खुल गई शो की पोल

इंडियन आइडल शो को कई साल से फैंस पसंद कर रहे हैं। हालांकि कई बार ऐसे एपिसोड आ जाते हैं जिसके बाद ऐसा लगता है कि शो स्क्रिप्टिड है। अब शो में हाल ही में हेमा मालिनी गेस्ट बनकर पहुंचीं। इस दौरान की उनकी एक फोटो वायरल हो रही है और उनकी फोटो में लोगों को कुछ ऐसा दिखा कि एक बार फिर शो के स्क्रिप्ट होने की बात सामने आ रही है।

क्या है फोटो में

दरअसल, रेड्डिट पर एक फोटो सामने आई है जिसमें हेमा के हाथ में स्क्रिप्ट नजर आ रही है। इस फोटो को देखकर लोग पूछ रहे हैं कि क्या यह शो स्क्रिप्टिड है। एक ने कमेंट किया कि अब तक जिन लोगों को लगता था कि शो रियल है यह उनके लिए। वहीं एक ने लिखा कि मुझे लगता था कि यह रिएलिटी शो है। लेकिन इस फओटो को देखकर तो अब कुछ और लग रहा है।

होली स्पेशल एपिसोड के लिए आईं हेमा

बता दें कि हेमा होली स्पेशल एपिसोड के लिए शो में गई हैं। उन्होंने अपने पॉपुलर गाने फिल्म शो के होली के दिन गाने के कुछ दिलचस्प किस्से बताए जिन्हें सुनकर सबका दिल खुश हो गया।

ये भी पढ़ें:हेमा या धर्मेंद्र, किसकी नेटवर्थ है ज्यादा? इतनी है बॉबी और सनी की Net Worth

फिलहाल शो की बात करें तो इसे श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह जज कर रहे हैं। वहीं हेमा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म शिमला मिर्च में नजर आई थीं। इसके बाद से हेमा की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।