Riteish Deshmukh tells why his kids do folded hands namaste to photographer when they click them फोटोग्राफर्स के सामने हाथ क्यों जोड़ लेते हैं बेटे? रितेश देशमुख ने बताई वजह, बोले- जब पैप्से हमारी…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRiteish Deshmukh tells why his kids do folded hands namaste to photographer when they click them

फोटोग्राफर्स के सामने हाथ क्यों जोड़ लेते हैं बेटे? रितेश देशमुख ने बताई वजह, बोले- जब पैप्से हमारी…

  • रितेश देशमुख के बच्चों के संस्कारों की तारीफ होती है। उन्हें अक्सर फोटो खींचने वालों से हाथ जोड़कर नमस्ते करते देखा जाता है। अब रितेश ने बताया है कि क्या वजह है जो उनके बेटे ऐसा करते हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 10 July 2024 03:17 PM
share Share
Follow Us on
फोटोग्राफर्स के सामने हाथ क्यों जोड़ लेते हैं बेटे? रितेश देशमुख ने बताई वजह, बोले- जब पैप्से हमारी…

रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया की जोड़ी को सिनेप्रेमी काफी पसंद करते हैं। अब उनके साथ अक्सर उनके बच्चे दिखाई देते हैं। पैप्स के सामने पोज देते वक्त अक्सर उनके बच्चे हाथ जोड़ लेते हैं। इस बात की लोग तारीफ भी करते हैं। अब रितेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उनके बेटे ऐसा क्यों करते हैं।

बच्चों ने पूछा क्यों खींचते हैं फोटो

रितेश देशमुख जियो सिनेमा की 'पिल' से वेब सीरीज डेब्यू कर रहे हैं। अपने एक प्रमोशनल इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बेटों के बारे में बात की। बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में रितेश ने बताया कि बच्चे फोटोग्राफर्स को देखकर उनसे नमस्ते क्यों करते हैं। रितेश बोले, पपराजी हमारी तस्वीरें खींचती थी और हमारे बच्चे हमसे वजह पूछते थे। पहले उन्होंने मेरे बारे में पूछा। मैंने अपनी वजह बताई कि मेरा एक्टिंग में इतना अनुभव है। मैंने समझाया कि पैप्स को लगता है कि मैं कई साल से एक्टिंग कर रहा हूं इसलिए उन्हें मेरी तस्वीर खींचनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने बारे में सवाल किया। मैंने बताया कि आप लोगों अब तक कुछ किया नहीं है जिससे कि पैप्स आपको क्लिक करें। अगर वे लोग आपकी तस्वीरें खींच रहे हैं तो आपको उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते करना चाहिए।

पिल में रितेश का है ये रोल

पिल में रितेश CDSCO अफसर प्रकाश चौहान का रोल निभा रहे हैं। वह फार्मास्युटिकल कंपनियों के काले धंधे को रोकते हैं। पिल सीरीज फार्मास्यूटिकल स्कैम्स पर बेस्ड है। इसमें एक गोली के बनने से लेकर खपत की जर्नी तक को दिखाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।