सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने तोड़ा विकी कौशल की ‘छावा’ का रिकॉर्ड, दो दिन में कमा डाले इतने करोड़ रुपये
Sikandar Day 2 Worldwide Box Office Collection: सलमान खान की ‘सिकंदर’ ने दो दिन में ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इतना ही नहीं, ‘सिकंदर’ ने विकी कौशल की ‘छावा’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘सिकंदर’ ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की है। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। फिर भी ये फिल्म दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाने में कामयाब हुई है। आइए बताते हैं कि फिल्म ने दो दिनों में कितने करोड़ की कमाई की है।
पहले दिन का कलेक्शन
प्रोडक्शन हाउस द्वारा जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक, ‘सिकंदर’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस से 35.47 करोड़ रुपये कलेक्ट किए। वहीं दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये की कमाई की। मतलब पहले दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से कुल 54.72 करोड़ रुपये कमाए।
दूसरे दिन का कलेक्शन
दूसरे दिन की बात करें तो फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस से 39.37 करोड़ रुपये और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 11.80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस तरह दूसरे दिन फिल्म की 51.17 करोड़ रुपये की कमाई हुई। वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 105.89 करोड़ रुपये तक जा पहुंचा।
तोड़ा रिकॉर्ड
सलमान की फिल्म ‘सिकंदर’ ने विकी कौशल की फिल्म ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ‘सिकंदर’ ने दो दिन में 105.89 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, ‘छावा’ ने दो दिन में वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस से 100 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, Sacnilk के अनुसार, ‘छावा’ ने दो दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस से 55 करोड़ रुपये (पहले दिन - 26 करोड़ और दूसरे दिन - 29 करोड़) और दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस से 95.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।