हैदराबाद में काटे जा रहे जंगलों पर फूटा रुपाली का गुस्सा, सेलेब्स की चुप्पी पर उठाया सवाल
- टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने हाल ही में हैदराबाद में हो रहे छात्रों के विरोध प्रदर्शन की सरहाना करते हुए कांचा गचीबावली जंगल में पेड़ों की कटाई पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी कैंपस के पास 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल में हो रही पेड़ों की कटाई को लेकर अनुपमा एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर ये मुद्दा काफी चर्चा में है। वहीं, यूनिवर्सिटी के छात्र इस जंगल कटाई को लेकर विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इस बीच रुपाली गांगुली ने इंडस्ट्री के सेलेब्स से पूछा है कि वो इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं।
विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों की सरहाना
रुपाली गांगुली ने अपने एक्स हैंडल से लिखा, "हैदराबाद के जंगलों में पक्षियों और मोरों के रोने की आवाज और बुलडोजरों के दृश्य मेरे दिमाग में घूम रहे हैं।" उन्होंने उन छात्रों की सरहाना की जो इस कटाई को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बात
छात्रों के बारे में ट्वीट करते हुए अनुपमा एक्ट्रेस ने लिखा- भगवान विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों और एक्स छात्रों का बेजुबानों के लिए भला करें। यह राहत की बात है कि सुप्रीम कोर्ट ने जंगल की कटाई पर रोक लगा दी है। आशा करती हूं कि ये निर्णय पर्मानेंट होगा और जंगलों की कटाई रुक जाएगी।"
रुपाली गांगुली ने जंगलों की कटाई को बकवास बताया है। उन्होंने कहा, "आईटी पार्क के लिए जंगलों को नष्ट करना? हास्यास्पद है कि किस तरह भू-माफियाओं को लाभ पहुंचाया जा रहा है।"
सेलेब्स की चुप्पी पर सवाल
इतना ही नहीं, रुपाली गांगुली ने उन सेलेब्स से भी उनकी चुप्पी को लेकर भी सवाल किया है जो साल 2019 में मुंबई में आरे जंगल के बचाव अभियान को सपोर्ट कर रहे थे। उन्होंने लिखा- “मैं सोच रही हूं कि वो सारे सेलेब्स और कार्यकर्ता कहां हैं जिन्होंने आरे बचाओ अभियान में हफ्तों तक विरोध किया था? वो मुद्दा देश और विदेश में हाइलाइट हुआ था...कांचा गाचीबावली के लिए आवाज उठाने के लिए हमें आप सभी की फिर से ज़रूरत है? दोनों जंगल (आरे 81 एकड़ और हैदराबाद 400 एकड़ है) हमारे फेफड़े हैं। जब प्रकृति भेदभाव नहीं करती है तो हम क्यों?"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।