Celebrity MasterChef Promo: फराह खान ने अर्चना की लगाई क्लास, बोलीं- तू कोच नहीं है…
- सेलिब्रिटी मास्टरशेफ का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में मास्टरशेफ्स को आउटडोर लोकेशन पर खाना बनाते देखा जा रहा है। वहीं, प्रोमो में फराह खान अर्चना गौतम पर भड़कती भी नजर आ रही हैं।

सोनी टीवी का रियलिटी शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ अब धीरे-धीरे फिनाले की ओर बढ़ रहा है। शो जैसे-जैसे फिनाले की ओर बढ़ रहा है, मास्टरशेफ्स की चुनौतियां भी बढ़ती जा रही है। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि शेफ्स के सामने जो नया चैलेंज होगा वो उन्हें आउटडोर किचन में बनाना है। साथ ही प्रोमो में फराह खान अर्चना गौतम पर भड़कती गुई नजर आ रही हैं।
बोट पर सवार फराह, रणवीर और विकास खन्ना
शो का जो प्रोमो रिलीज किया गया है उस प्रोमो में शेफ रणवीर बरार और शेफ विकास खन्ना होस्ट फराह खान के साथ एक बोट पर नजर आते हैं। फराह खान कहती हैं, “शेफ विकास, ये कहां ले आए आप हमको? ये बोट में बीच समंदर?” इसके बाद प्रोमो में कंटेस्टेंट चलते हुए नजर आते हैं।
मास्टरशेफ्स के सामने क्या है नया चैलेंज?
कंटेस्टेंट्स को विकास खन्ना बताते हैं कि ये बेस्ट चैलेंज होने वाला है। रणवीर बताते हैं कि सभी कंटेस्टेंट को नारियल का इस्तेमाल करके चार डिश तैयार करनी हैं। ये एक टीम चैलेंजे होगा। अर्चना गौतम लाल टीम की कप्तान होंगी।
अर्चना पर भड़कीं फराह खान
अर्चना और राजीव एक टीम में होंगे। जब अर्चना और राजीव अपनी डिश लेकर फराह खान के पास पहुंचेंगे तो फराह खान राजीव से पूछेंगी कि अर्चना की कप्तानी कैसी थी? इसपर राजीव कहेंगे बिल्कुल भी अच्छी नहीं। अर्चना ने कुछ भी नहीं बनाया है। इसपर अर्चना कहेंगी, “क्रिकेट में कोच थोड़े ना खेलने जाता है।” अर्चना की इस बात पर फराह खान थोड़ा भड़कते हुए कहती हैं, "भाई तू कोच नहीं है, क्रिकेट का कप्तान भी खेलने जाता है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।