पवनदीप की हालत में आ रहा सुधार, शेयर किया वीडियो, अभी 6 हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे सिंगर
Pawandeep Rajan Video: पवनदीप राजन ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पवनदीप गाना गाते नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है।

‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता पवनदीप राजन की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर अपना हेल्थ अपडेट दिया है। सामने आए वीडियो में वह हॉस्पिटल के बेड पर बैठकर गाना गाते सुनाई दे रहे हैं। याद दिला दें, 5 मई के दिन पवनदीप का खतरनाक एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के बाद उनकी कई सर्जरी हुई और अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है।
हाथ में पट्टियां लगी दिखाई दीं
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में पवनदीप अस्पताल के बेड पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनके साथ एक मेल नर्स खड़े हैं। उनके एक हाथ में पट्टियां लगी हुई हैं और दूसरे हाथ में सपोर्टिव हैंड ब्रेस बंधा हुआ है। वहीं पवनदीप अपने फैंस के लिए स्वरकोकिला लता मंगेशकर का फेमस गाना 'मेरा साया साथ होगा' गाते सुनाई दे रहे हैं जिसे देख लोग खुश हो गए हैं।
सेलेब्स का रिएक्शन
पवनदीप के वीडियो पर कमेंट कर एक्ट्रेस सई एम मांजरेकर ने लिखा, “वाह पवन!! भगवान आपको हमेशा सुरक्षित रखें, यह खूबसूरत है...आपको ढेर सारा प्यार और शक्ति मिले।” वहीं अनूप सोनी ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं।
फैंस के कमेंट्स
सेलेब्स के साथ-साथ फैंस भी वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, “भाई आपको और शक्ति मिले।” दूसरे ने लिखा, “भाग्यशाली अस्पताल कर्मचारी। उन्हें आपकी आवाज सुनने का मौका मिला।” तीसरे ने लिखा, “भाई यह वीडियो देखकर अच्छा लगा।”
हेल्थ अपडेट
आजतक से बातचीत में पवनदीप से जुड़े सूत्र ने कहा, ‘उन्हें तीन दिन पहले आईसीयू से नॉर्मल रूम में शिफ्ट किया गया था। पहले पवनदीप उठ नहीं पा रहे थे, लेकिन आज डॉक्टर्स ने उन्हें उठाकर बैठाया और फिर उनकी खड़े होने में भी मदद की। अभी पवनदीप की फिजियोथेरेपी चल रही है। वह अगले 6 हफ्तों तक चल नहीं पाएंगे।’
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।