Jasmin Bhasin saya Salman Khan Advice Bigg Boss 14 Changed her life says I am more confident now सलमान खान की एक सलाह ने कैसे बदली जैस्मिन की लाइफ? बोलीं- उन्होंने कहा था कि अगर..., Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJasmin Bhasin saya Salman Khan Advice Bigg Boss 14 Changed her life says I am more confident now

सलमान खान की एक सलाह ने कैसे बदली जैस्मिन की लाइफ? बोलीं- उन्होंने कहा था कि अगर...

  • टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन ने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सलमान खान की एक सलाह ने उनका जीवन बदल लिया। उन्होंने कहा कि अब वो लाइफ में और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 03:18 PM
share Share
Follow Us on
सलमान खान की एक सलाह ने कैसे बदली जैस्मिन की लाइफ? बोलीं- उन्होंने कहा था कि अगर...

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। जैस्मिन भसीन बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। अब एक इंटरव्यू में जैस्मिन भसीन ने बताया कि जब वो बिग बॉस के घर में थीं तो सलमान खान ने उन्हें एक सलाह दी थी जिसने उनकी जिंदगी बदल दी। जैस्मिन ने बताया कि सलमान खान की सलाह से वो लाइफ में और भी ज्यादा कॉन्फि़ेंट हो गई हैं। जैस्मिन ने बताया कि सलमान खान ने उनसे कहा था कि उनके मन में जो है वो बोला करें। अगर वो ऐसा करेंगी तो कभी पछताएंगी नहीं।

जैस्मिन बोलीं अब ज्यादा कॉन्फिडेंट महसूस करती हैं वो

बॉलीवुड बबल से खास बातचीत में जैस्मिन भसीन ने बताया, "जब मैं शो में थीं तो उन्होंने मुझे एक चीज बोली थी और उससे मुझे लाइफ में बहुत मदद मिली। मैं अब और बेहतर इंसान और कॉन्फिडेंट महसूस करती हूं।"

जैस्मिन ने बताया कि सलमान खान ने क्या दी थी सलाह

जैस्मिन ने कहा, “जैस्मिन तुम जितना जो सोचती हो, जो फील करती हो, वो एक्सप्रेस नहीं करती हो। बोलोगी तो पछताओगी नहीं, नहीं बोलोगी, मन में रखोगी तो पछताओगी। उन्होंने आगे कहा, "ये मुझे उन्होंने एक एपिसोड के दौरान बताया था। और मुझे लगता है कि मैंने उसे बहुत गंभीरता से लिया है। और विश्वास कीजिए मैं बहुत बेहतर महसूस करती हूं।"

ये भी पढ़ें:जैस्मिन भसीन ने करवाया बोटॉक्स और लिप फिलर्स? पूछा- उसमें गलत क्या है
ये भी पढ़ें:जैस्मिन पर भड़के एल्विश के फैंस, यूट्यूबर ने कहा- दोस्त है, नफरत मत फैलाओ

जैस्मिन बोलीं अब ज्यादा एक्सप्रेस करती हैं वो

जैस्मिन ने कहा कि अब वो बहुत ज्यादा एक्सप्रेसिव हो गई हैं, चाहे अच्छा हो या बुरा हो। उन्होंने कहा, “पहले मैं सिर्फ अच्छा ही बोलती थी और अगर किसी को कुछ बुरा लगता था तो मैं नहीं बोलती थी। पर अब मैं अपने आप को ज्यादा एक्सप्रेस करती हूं और मैं इस सलाह के लिए उनकी आभारी हूं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।