सिद्धार्थ की एंट्री से खुलेगा अर्शी का कौन सा राज? क्या करेंगे अनिरुद्ध और झनक?
- स्टार प्लस के सीरियल झनक में एक नए किरदार से स्टोरीलाइन में धमाकेदार ट्विस्ट आनेवाला है। अर्शी, अनिरुद्ध और झनक तीनों की लाइफ में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में एक और नया ट्विस्ट आनेवाला है। शो में नए किरदार की एंट्री से अर्शी, अनिरुद्ध, झनक के जीवन में बड़ा बदलाव आनेवाला है। कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि सिद्धार्थ की एंट्री से अर्शी के जीवन का बड़ा सच सामने आएगा। वहीं, झनक के जीवन में मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। जल्द ही झनक की कोर्ट में पेशी होगी और उसे वहां से राहत नहीं मिलेगी।
सामने आएगा अर्शी का कौन सा सच?
कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि झनक को जेल जाता देख अनिरुद्ध झनक की बात मान लेगा और बच्चे का डीएनए कराने को तैयार हो जाएगा। बच्चे के डीएनए से एक हैरान करने वाला खुलासा होगा। रिपोर्ट्स की मानें तो डीएनए में अर्शी के मां होने की बात होने की बात तो सामने आएगी, लेकिन बच्चे का पिता कोई है।
क्या करेंगे अनिरुद्ध और झनक?
जब झनक और अनिरुद्ध की शादी होने जा रही होती है, उस वक्त अर्शी बोस परिवार को बताती है कि वो अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। अर्शी की स्थिति को देखते हुए झनक और अनिरुद्ध शादी से अपने कदम पीछे खींच लेते हैं। अब अगर ये बात सच साबित होती है तो क्या झनक और अनिरुद्ध अर्शी को उसकी इस हरकत के लिए माफ कर पाएंगे?
बता दें, अर्शी की शिकायत के बाद झनक को जेल हो गई थी। झनक के मामले में अनिरुद्ध, छोटॉन और ललॉन कमिश्नर की मदद से झनक को बचाना चाहते हैं। अनिरुद्ध के माता-पिता और अर्शी झनक को जेल भिजवा के बहुत खुश हैं। वहीं, बिपाशा झनक का साथ देने का नाटक कर रही है। क्या झनक के सामने आएगी बिपाशा की सच्चाई?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।