रुपाली गांगुली का पाकिस्तान पर तंज, पीएम मोदी की ये तस्वीरें री-पोस्ट कर लिखा- जले पर नमक...
रुपाली गांगुली ने पीएम नरेंद्र मोदी की भारतीय जवानों के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए इसे जले पर नमक बताया है। रुपाली गांगुली की पोस्ट पर ढेरों लोगों के जवाब आए हैं जिन्होंने उनकी खुशी पर अपना रिएक्शन साझा किया है।

टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वो X पोस्ट री-शेयर किया है जिसमें उन्होंने जवानों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं। रुपाली गांगुली ने लिखा- लव यू मोदी जी, जय हिंद। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की तगड़ी धुलाई करने वाले भारतीय शूरवीरों के साथ फोटो डालते हुए पीएम मोदी ने लिखा था कि आज सुबह पहले, मैं AFS आदमपुर गया और हमारे बहादुर एयर वॉरियर्स और जवानों से मिला। अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को पीएम मोदी का यह जेश्चर बड़ा पसंद आया और ढेरों लोगों ने रुपाली गांगुली के इमोशन्स को मैच किया है।
रुपाली गांगुली बोलीं- जले पर नमक...
रुपाली गांगुली ने पीएम मोदी की X पोस्ट को री-शेयर करते हुए लिखा, "अगर 'जले पर नमक छिड़कना' का कोई चेहरा होता।" रुपाली गांगुली ने अपनी बात के आगे हंसने वाले इमोजी बनाए हैं। पीएम मोदी इन तस्वीरों में जवानों के साथ काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, "यह उन लोगों के साथ एक बहुत ही खास अनुभव था जो हिम्मत, दृढ़ संकल्प और निर्भीकता का उदाहरण हैं। भारत हमारे सशस्त्र बलों का हमेशा आभारी है जो वो हमारे देश के लिए करते हैं।
रुपाली के पोस्ट पर झूम उठी पब्लिक
रुपाली गांगुली ही नहीं बल्कि अन्य तमाम लोगों को भी पीएम मोदी का देश के जवानों की हौसलाफ्जाई करने पहुंचना बहुत अच्छा लगा। एक फॉलोअर ने लिखा, "मोनिशा बेटा जले पर नमक बहुत मिडिल क्लास लगता है, तुमको कहना चाहिए जख्मों पर नमक और कालीमिर्च लगा दी है।" एक फॉलोअर ने रुपाली गांगुली की पोस्ट पर रिप्लाई किया, "और आप कमाल कर देती हैं जब इतना बोल्ड होकर ट्वीट करती हैं। सच्ची प्यार आ जाता है। बता दें कि सेफ साइड खेलते हुए बहुत से एक्टर्स ने भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में कोई ट्वीट नहीं किया और ना ही कोई बयान दिया। इस लिस्ट में कई बड़े A लिस्ट एक्टर्स भी शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।