KBC 14 Amitabh Bachchan Reveals Alia Bhatt is His Favourite Actress to Contestant Vaibhavi - Entertainment News India अमिताभ बच्चन की फेवरेट एक्ट्रेस हैं ये मशहूर स्टारकिड, KBC 14 में खुलकर लिया नाम, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKBC 14 Amitabh Bachchan Reveals Alia Bhatt is His Favourite Actress to Contestant Vaibhavi - Entertainment News India

अमिताभ बच्चन की फेवरेट एक्ट्रेस हैं ये मशहूर स्टारकिड, KBC 14 में खुलकर लिया नाम

KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट वैभवी के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं। अमिताभ बच्चन ने खुलकर इस स्टारकिड का नाम लिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Dec 2022 08:29 AM
share Share
Follow Us on
अमिताभ बच्चन की फेवरेट एक्ट्रेस हैं ये मशहूर स्टारकिड, KBC 14 में खुलकर लिया नाम

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन तो करोड़ों के फेवरेट हैं लेकिन उनकी फेवरेट एक्ट्रेस कौन हैं? बिग बी ने इसी सवाल का जवाब दिया केबीसी 14 के हालिया एपिसोड में। 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के हालिया एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने फिर एक बार जोशीले अंदाज में स्टेज पर एंट्री ली और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर गुजरात के सूरत की वैभवी भारतभाई (Vaibhavi Bharatbhai Padodra) उनके सामने हॉटसीट पर विराजमान हुईं।

अमिताभ बच्चन की फेवरेट हैं आलिया
अमिताभ बच्चन ने वैभवी के साथ खेल को आगे बढ़ाना शुरू किया और फिर 20 हजार के सवाल का जवाब देने के साथ में कंटेस्टेंट ने बताया कि आलिया भट्ट उनकी फेवरेट हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने कहा- बहुत फेवरेट हैं ना? सबकी फेवरेट हैं, हमारी भी फेवरेट हैं। अब चलिए जानते हैं क्या था वो सवाल जहां से ये बात निकलकर सामने आई।

क्या था आलिया भट्ट से जुड़ा वो सवाल?
असल में 20 हजार पॉइंट्स के सवाल पर अमिताभ बच्चन ने वैभवी से पूछा- पहचानिए कि यह गाना किस फिल्म का है? एक ऑडियो प्ले किया गया जो कि फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से था। वैभवी फौरन ही गाने को पहचान गईं जिसके बाद उन्होंने बताया कि फिल्म में आलिया भट्ट ने काम किया है और वह उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस हैं।

खत्म हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति!
बता दें कि अमिताभ बच्चन होस्टेड टीवी का ये सबसे बड़ा रियलिटी क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' जल्द ही खत्म हो जाएगा। लेकिन क्या मेकर्स शो का अगला सीजन लेकर आएंगे? यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है। सोशल मीडिया पर हो रही चर्चाओं की मानें तो अमिताभ बच्चन की उम्र अब काफी हो चुकी है, तो ऐसे में मुमकिन है कि अगले साल मेकर्स होस्ट बदलने की बात पर विचार करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।