Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fans Shocked As Tapu Marries Sonu Watch Video तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू की हो गई शादी? शो का प्रोमो देख फैंस हैरान, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीTaarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Fans Shocked As Tapu Marries Sonu Watch Video

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू की हो गई शादी? शो का प्रोमो देख फैंस हैरान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के फैंस शुरू से टप्पू और सोनू को साथ में देखना पसंद करते हैं। लेकिन हर बार दोनों के बीच दोस्ती का बॉन्ड दिखता। अब शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें दोनों की शादी होते हुए दिखी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 09:56 PM
share Share
Follow Us on
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू और सोनू की हो गई शादी? शो का प्रोमो देख फैंस हैरान

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में इन दिनों टप्पू और सोनू का मैटर काफी चल रहा है। इस शो के फैंस मंगलवार को तब हैरान हो गए जब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो शेयर किया। इस प्परोमो में टप्पू और सोनू शादी के आउटफिट में नजर आ रहे हैं और टप्पू बोलते हैं कि हमारी शादी हो गई, हमें आशीर्वाद दीजिए।

क्या है प्रोमो में

दरअसल, प्रोमो में आप देखेंगे कि भिड़े, मालती, चम्पक लाल, जेठा लाल और तारक मेहता के साथ मंदिर में जाता है और बोलता है ये शादी नहीं हो सकती। इस पर टप्पू बोलता है शादी तो हो गई। चम्पकलाल बोलता है कि ये सही नहीं किया, तुझे पहले बताना था तो हम भी शादी देखते। इसके बाद चम्पकलाल बोलता है कि अब दोनों ने शादी कर ली है तो आशीर्वाद दे देते हैं। चम्पकलाल भिड़े को भी आशीर्वाद देने को बोलता है। लेकिन भिड़े बोलता है कि टप्पू तुम मेरे जमाई कभी नहीं बन सकते।

लोगों के रिएक्शन

इस वीडियो पर यूजर्स के काफी कमेंट्स आ रहे हैं। एक ने कमेंट किया कि ये सपना बहुत लंबा नहीं हो गया? एक ने लिखा कि आरे कितनी बार शादी दिखाओगे वैसे भी होने वाली तो है नहीं उससे अच्छा नया परिवार लाने वाले थे वही ले आओ या GPL स्टार्ट करदो सीजन है अभी, ख्वाब के ऊपर ख्वाब दिखा रहे हो इतने ख्वाब तो शादी से पहले भी कोई नहीं देखता। एक ने लिखा कि भाई लोग मैं बता रहा हूं ये भिड़े का सपना है।

बता दें कि जबसे शो शुरू हुआ है तबसे भिड़े को सोनू और टप्पू की दोस्ती पसंद नहीं है। वे स्कूल से कॉलेज पहुंच गए और अब बड़े हो गए हैं, लेकिन अब भी भिड़े को दोनों का क्लोज होना पसंद नहीं। वह टप्पू की हमेशा जेठालाल से शिकायत करता रहता है।

ये भी पढ़ें:तारक मेहता में टप्पू और सोनू को अलग होता देख भड़के यूजर्स, कहा- बंद कर दो ...

तारक मेहता शो की बात करें तो अब इसे चलते हुए 16 साल शुरू हो गया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था, 'लोग 15 साल से शो को पसंद कर रहे हैं और अब भी पसंद करते हैं इसे देखना। लोग सिर्फ टीवी ही नहीं बल्कि ओटीटी और यूट्यूब पर भी देखते हैं। मैं अब इस शो का यूनिवर्स बनाना चाहता हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।