Vi यूजर्स ध्यान दें! Unlimited 5G प्लान में नहीं मिल रहा 'अनलिमिटेड' डेटा
वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस शुरू होने के बाद अब कंपनी कई सारे प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर कर रही है।लेकिन आपको अनलिमिटेड डेटा नहीं बल्कि आपको लिमिटेड डेटा ही मिलने वाला है। जानिए डिटेल्स:

Vodafone Idea ने अभी सिर्फ मुंबई में रहने वाले ग्राहकों के लिए 5G सर्विस को शुरू कर दिया है। लॉन्च के बाद Vi अपने कई सारे प्लान्स के साथ अनलिमिटेड 5G इंटरनेट ऑफर कर रही है। लेकिन यहां आपको एक बात ध्यान देने कि जरूरत है कि वीआई के इन प्लान्स में डेटा अनलिमिटेड नहीं है बल्कि आपको लिमिटेड डेटा ही मिलने वाला है।
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) ने 5G डेटा यूजर्स की खपत की सीमा तय कर दी है। यह लिमिट वैसी ही है जैसे 4G Unlimited Plans में ग्राहकों को डेटा के तौर पर दी जाती है। Vi का 5G डेटा सीमित है और इसका मतलब है कि यह वास्तव में अनलिमिटेड नहीं है।
जानिए अनलिमिटेड 5G के नाम पर Vi कितना डेटा ऑफर कर रहा
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक Vi का अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर सिर्फ़ 300GB डेटा के साथ आता है। इस 300GB डेटा का इस्तेमाल 28 दिनों के अंदर किया जा सकता है। इसके बाद, स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। अगर आप इस समय सीमा को पूरा कर लेते हैं और डेटा बचता है तो यह डेटा आपको नहीं मिलेगा।
Vi ने कहा है कि यह ऑफर फिलहाल सिर्फ़ मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। आपको बता दें कि वोडाफोन 299 रुपये से ज़्यादा के सभी प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही, अब सभी पोस्टपेड प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड 5G मिलने वाला है।
ऐसे चेक करें की आप 5G यूज कर सकते है या नहीं?
अब यूजर अपने स्मार्टफोन पर Vi ऐप डाउनलोड करके चेक कर सकते हैं कि उनका डिवाइस और मोबाइल प्लान 5G यूज के लिए है या नहीं। कंपनी का कहना है कि यूजर्स 4G और 5G पर ऑटोमैटिक तौर पर शिफ्ट हो जाएंगे। जैसे ही आप 5G नेटवर्क पर आएंगे तो आपको अपने आप 5G मिलना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा जैसे ही आप 4G नेटवर्क पर जाते हैं आपको 4G नेटवर्क मिलना शुरू हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।