5150 रुपये सस्ता हुआ Motorola का स्टाइलिश फोन, मिलेगा 32MP का सेल्फी कैमरा और डॉल्बी साउंड
अमेजन की खास डील में मोटोरोला रेजर 50 बेस्ट डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 54,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5150 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

मोटोरोला के फैन हैं और एक स्टाइलिश फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अमेजन की खास डील में मोटोरोला रेजर 50 (Motorola Razr 50) बेस्ट डील में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 54,999 रुपये है। सेल में आप इसे 5150 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
फोन पर कंपनी 1650 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। आप इस फोन को आकर्षक नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं। मोटोरोला के इस फोन में दो डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ कई जबर्दस्त फीचर दिए गए हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
मोटोरोला रेजर 50 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.9 इंच का फ्लेक्स व्यू फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इस pOLED LTPO डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। यह डिस्प्ले 3000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। फोन का आउटर डिस्प्ले 3.6 इंच का है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह pOLED डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन 8जीबी की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Mali-G615 MC2 GPU के साथ डाइमेंसिटी 7300x चिपसेट दे रही है।
फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में आपको 13 मेगापिक्सल का एक अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा मिलेगा। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 4200mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें आपको 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी। फोन IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। दमदार साउंड के लिए फोन में डॉल्बी ऐटमॉस ऑफर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।