आपके आधार कार्ड से लिंक है कौन सा मोबाइल नंबर, यह है पता लगाने की आसान ट्रिक here is how to check which number is linked from your aadhaar card, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़here is how to check which number is linked from your aadhaar card

आपके आधार कार्ड से लिंक है कौन सा मोबाइल नंबर, यह है पता लगाने की आसान ट्रिक

अगर आप चेक करना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है तो इसे पता लगाने का बेहद आसान तरीका है। आइए आपको बताएं कि आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 05:02 PM
share Share
Follow Us on
आपके आधार कार्ड से लिंक है कौन सा मोबाइल नंबर, यह है पता लगाने की आसान ट्रिक

आधार कार्ड अब सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक बन चुका है। यह ना सिर्फ पहचान साबित करने के लिए Identity Proof के रूप में काम करता है, बल्कि Address Proof के लिए भी इसे यूज किया जा सकता है। हालांकि, आधार से जुड़ी कई सेवाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर अनिवार्य हो जाता है।

अगर आधार वेरिफिकेशन के दौरान आपके फोन पर OTP (वन-टाइम पासवर्ड) नहीं आ रहा है, तो संभव है कि आपके आधार से पुराना या कोई और नंबर लिंक हो। ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर को चेक करना चाहिए और अगर जरूरी हो, तो उसे अपडेट करवाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में नहीं देखना चाहते किसी के स्टेटस अपडेट्स, ये ट्रिक आएगी काम

अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर कैसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके आधार कार्ड से कौन-सा मोबाइल नंबर लिंक है, तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

- अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर में UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट (https://uidai.gov.in) ओपेन करें।

भाषा का चयन करें

- वेबसाइट खुलने के बाद अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें।

आधार सर्विसेज (Aadhaar Services) सेक्शन पर जाएं

- पेज को स्क्रॉल करें और Aadhaar Services ऑप्शन पर क्लिक करें।

Verify Aadhaar ऑप्शन चुनें

- Verify Aadhaar पर क्लिक करें, जिससे आप अपने आधार नंबर की वैधता (Validity) की जांच कर सकते हैं।

आधार नंबर और कैप्चा एंटर करें

- दिए गए बॉक्स में 12-अंकों का आधार नंबर टाइप करें।

- कैप्चा कोड भरें और Proceed पर क्लिक करें।

आधार से जुड़ी जानकारी देखें

- यदि आपका आधार नंबर वैलिड है, तो स्क्रीन पर आपके आधार कार्ड से जुड़ी डिटेल्स दिखाई देंगी।

- इसमें आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आखिरी तीन अंक भी शामिल होंगे। आपको पता चल जाएगा कि कौन सा नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक है।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में मिलने लगे ये 5 नए मस्त फीचर्स, चैट थीम से लेकर AI विजेट तक शामिल

अगर आपका पुराना नंबर आधार से लिंक हो तो क्या करें?

यदि आपके आधार से पुराना मोबाइल नंबर लिंक है और आप उसे अपडेट करना चाहते हैं, तो आपको आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Enrollment/Update Center) पर जाना होगा। वहां आप नया मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं, जिससे आपको OTP और अन्य वेरिफिकेशन सेवाओं का फायदा मिलता रहेगा।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।