बिना इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकेंगे फाइल, बड़े काम की हैं ये जबर्दस्त ट्रिक how to share files between phones without internet connection know easy tricks, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़how to share files between phones without internet connection know easy tricks

बिना इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकेंगे फाइल, बड़े काम की हैं ये जबर्दस्त ट्रिक

आज हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जबर्दस्त ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आप दो फोन के बीच बिना इंटरनेट कनेक्शन फाइल्स को शेयर कर सकते हैं। ये ट्रिक फटाफट फाइल ट्रांसफर करने के काम आती हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 April 2025 01:39 PM
share Share
Follow Us on
बिना इंटरनेट कनेक्शन शेयर कर सकेंगे फाइल, बड़े काम की हैं ये जबर्दस्त ट्रिक

स्मार्टफोन यूज करने का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब हमें इसकी कुछ सीक्रेट ट्रिक्स मालूम हों। इसीलिए आज हम आपको स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ जबर्दस्त ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं। इन ट्रिक्स की मदद से आप दो स्मार्टफोन के बीच बिना इंटरनेट कनेक्शन फोटो, वीडियो और दूसरी फाइल्स को शेयर कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इन मजेदार ट्रिक्स के बारे में।

1. NFC टेक्नोलॉजी का करें यूज

NFC यानी नियर फील्ड कम्युनिकेशन एक जबर्दस्त वायरलेस टेक्नोलॉजी है। इस फीचर से लैस दो स्मार्टफोन्स के बीच आसानी से फाइल्स तो शेयर किया जा सकता है। आजकल अधिकतर स्मार्टफोन्स में यह फीचर ऑफर किया जा रहा है। एनएफसी के जरिए फाइल्स तो ट्रांसफर करने के लिए यह फीचर ऑन करने के बाद दोनों फोन को आपस में टैप कराना होता है। ध्यान रहे कि फाइल ट्रांसफर के समय दोनों फोन पास में ही हों। यह टेक्नोलॉजी कॉन्टैक्ट और लिंक जैसी छोटी फाइल्स को ट्रांसफर करने में बहुत काम आती है।

2. ब्लूटूथ का करें इस्तेमाल

नेटवर्क या वाई-फाई कनेक्टिविटी के न होने पर आप ब्लूटूथ की मदद से एक फोन से दूसरे फोन में फाइल भेज सकते हैं। लगभग सभी स्मार्टफोन में ब्लूटूथ फीचर दिया जा रहा है। ब्लूटूथ यूज करने के लिए दोनों डिवाइसेज में यह इनेबल और एक-दूसरे से पेयर्ड होना चाहिए। कनेक्ट होने जाने के बाद आप एक फोन से दूसरे फोन में फोटो, वीडियो, म्यूजिक या डॉक्युमेंट्स जैसी फाइल्स को ट्रांसफर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि ब्लूटूथ से फाइल शेयरिंग में थोड़ा समय लगता है।

3. यूएसबी ओटीजी केबल आ सकती हैं काम

यूएसबी ऑन-द-गो यानी ओटीजी केबल की मदद से दो स्मार्टफोन्स के बीच फाइल्स को आसानी से शेयर किया जा सकता है। इसके लिए भी आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप इस केबल के दोनों फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। कनेक्ट होने के बाद एक फोन होस्ट की तरह काम करता है। यह कंप्यूटर में लगने वाली हार्ड ड्राइव्स की तरह ही दूसरे डिवाइस के स्टोरेज को ऐक्सेस कर लेता है। इस ट्रिक की मदद से आप फाइल को आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹15 हजार से कम में खरीदें वीवो का धांसू 5G फोन, अमेजन पर मिल रही धाकड़ डील

4. डायरेक्ट वाई-फाई ट्रांसफर

डायरेक्ट वाई-फाई कनेक्शन की मदद से दो डिवाइसेज के बीच फाइल्स को शेयर किया जा सकता है। इसके लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन या किसी राउटर की जरूरत नहीं पड़ेगी। यह टेक्नोलॉजी दोनों फोन के बीच एक प्राइवेट नेटवर्क बना देती है, जिससे एनएफसी और ब्लूटूथ के मुकाबले ज्यादा तेजी से बड़ी साइज की फाइल ट्रांसफर हो जाती हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि दोनों डिवाइसेज में डायरेक्ट वाई-फाई को सपोर्ट करने वाले कंपैटिबल ऐप मौजूद हों।

(Photo: Freepik)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।