कर्व्ड डिस्प्ले वाला Motorola का नया स्मार्टफोन, कैमरा भी धांसू, लॉन्च से पहले सामने आए सारे फीचर
मोटोरोला एज 60 फ्यूजन 2 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले आई एक लीक में फोन के सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है। लीक के अनुसार यह फोन 6.7 इंच के pOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दे सकती है।
मोटोरोला (Motorola) 2 अप्रैल को भारत में अपनी एज सीरीज के नए फोन Motorola Edge 60 Fusion को लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले ऑल-कर्व्ड डिस्प्ले, मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन और Sony LYT700C सेंसर वाले मेन कैमरा के साथ आएगा। फोन के लॉन्च होने का यूजर्स को बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आई एक नई लीक से यूजर्स की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। लीक में इस अपकमिंग फोन के रेंडर्स के साथ इसके सारे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।

इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर @MysteryLupin की लीक के अनुसार कंपनी इस फोन में 2712 x 1220 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का pOLED कर्व्ड डिस्प्ले देने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स का होगा। फोन का वजन 178 ग्राम और डाइमेंशन 161 x 73 x 7.95mm होंगे। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी के uMCP स्टोरेज के साथ आएगा। लीक की मानें तो प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट देने वाली है।
फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिलेंगे। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल होगा। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है। फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5200mAh की बैटरी देने वाली है। यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के रिटेल बॉक्स में कंपनी चार्जर नहीं देगी।
फोन की बिल्ड क्वॉलिटी काफी मजबूत होगी। इस फोन को MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन मिला है। साथ ही यह IP68/69 रेटिंग के साथ आएगा। फोन 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को भी सपोर्ट करेगा। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।