OnePlus के नए फोन में 80W की चार्जिंग, हो सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाला सबसे किफायती डिवाइस oneplus 13t spotted in 3c database with 80w charging support know details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oneplus 13t spotted in 3c database with 80w charging support know details

OnePlus के नए फोन में 80W की चार्जिंग, हो सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाला सबसे किफायती डिवाइस

वनप्लस 13T जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च टाइमलाइन को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है। इसी बीच इस फोन को 3C ने सर्टिफाइ कर दिया है। सर्टिफिकेशन के अनुसार यह फोन 80W की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 07:36 AM
share Share
Follow Us on

OnePlus इस साल के दूसरी तिमाही में अपने नए हैंडसेट्स को लॉन्च कर सकता है। कंपनी के इन नए फोन का नाम OnePlus 13T (OnePlus 13 Mini), Ace 5V और Ace 5S है। फोन्स की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच चीन के 3C सर्टिफिकेशन पर मॉडल नंबर PKX110 नाम के एक डिवाइस को देखा गया है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार यह फोन अपकमिंग OnePlus 13T है।

OnePlus के नए फोन में 80W की चार्जिंग, हो सकता है स्नैपड्रैगन 8 एलीट वाला सबसे किफायती डिवाइस

वनप्लस 13T स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर से लैस एक कॉम्पैक्ट फोन के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। 3C सर्टिफिकेशन की मानें तो यह फोन 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकता है। 3C सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इन फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है वनप्लस 13T

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 1.5K रेजॉलूशन के साथ 6.31 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। इसमें कंपनी शॉर्ट-फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दे सकती है। फोन के रियर में आपको ग्लास पैनल देखने को मिल सकता है। यह डिवाइस मेटल मिडिल फ्रेम वाला हो सकता है। बैक पैनल पर आपको राउंड कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल सकता है।

Photo: Gizmochina
ये भी पढ़ें:भारत में धूम मचाने आ रहा नया iQOO फोन, 7000mAh बैटरी के साथ मिल सकती है 12GB रैम

फोटोग्राफी के लिए इस कैमरा मॉड्यूल 50 मेगापिक्सल का एक OIS कैमरा और एक 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा शामिल हो सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट मिलने की उम्मीद है। करेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट वाला सबसे किफायती फोन हो सकता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 6000mAh की बैटरी दी जा सकती है। खास बात है कि फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।