5999 रुपये में बड़ा डिस्प्ले, 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन, सेल कल से शुरू, मिलेगी 50GB डेटा
पोको के लेटेस्ट POCO C71 Airtel Version की पहली सेल कल (यानी 10 अप्रैल) से शुरू होने जा रही है। फोन की कीमत 6000 रुपये से भी कम है। यह 4G फोन है ओर कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है।

6000 रुपये से भी कम के बजट में नया स्मार्टफोन खरीदना है, तो यह खबर आपके लिए है। पोको के लेटेस्ट POCO C71 Airtel Version की पहली सेल कल (यानी 10 अप्रैल) से शुरू होने जा रही है। फोन की कीमत 6000 रुपये से भी कम है। यह 4G फोन है ओर कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ आता है। फोन में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। कंपनी का दावा है कि इसमें सेगमेंट का सबसे आई-फ्रेंडली डिस्प्ले है। फोन में 5200 एमएएच की बड़ी बैटरी भी है। बता दें कि फोन के रेगुलर वेरिएंट की सेल शुरू हो चुकी है, जिसमें आप किसी भी कंपनी की सिम यूज कर सकते हैं। अब इसके एयरटेल वर्जन की सेल शुरू होने जा रही है, जिसमें केवल एयरटेल की ही सिम चलेगी। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

5,999 रुपये में मिलेगा एयरटेल वर्जन
POCO C71 Airtel Version की कीमत 5,999 रुपये है। इस वर्जन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज मिलेगा। एयरटेल ग्राहकों को 50GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। यह वर्जन एयरटेल सिम के लिए लॉक है, यानी इसमें केवल एयरटेल सिम ही काम करेगी।
बता दें कि फोन POCO C71 (नॉर्मल वेरिएंट) की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 6,499 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 7,499 रुपये है, जिसकी सेल 8 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इस वर्जन में आप किसी भी टेलीकॉम कंपनी की सिम चला सकते हैं।

POCO C71 के बेसिक स्पेसिफिकेशन
कंपनी का कहना है कि फोन में 5200mAh बैटरी के साथ सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है। इसमें 6.88 इंच का एचडी प्लस (720x1640 पिक्सेल) डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 600 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। डिस्प्ले ट्रिपल TÜV रीनलैंड आई-प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिसमें लो ब्लू, लाइट, फ्लिकर-फ्री और सर्कैडियन सर्टिफिकेशन शामिल हैं। फोन को गीले हाथों से भी चलाया जा सकता है, क्योंकि डिस्प्ले वेट टच सपोर्ट के साथ आता है।
फोन यूनिसॉक T7250 चिपसेट से लैस है। एयरटेल वर्जन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज है। फोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड 15 पर चलता है और इसे चार साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड मिलते हैं।
POCO C75 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
फोटोग्राफी के लिए, फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 32-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में 8 मेगापिक्सेल का कैमरा है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP52 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5200mAh की बैटरी है। बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह 7 दिनों का स्टैंडबाय टाइम और 46 घंटे तक का कॉलिंग टाइम दे सकती है।
फोन में सेफ्टी के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 4G VoLTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, एफएम, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। 193 ग्राम वजनी इस फोन का डाइमेंशन 171.79x77.8x8.26 एमएम है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।