पहली सेल कल, 2000 रुपये सस्ते मिलेंगे रियलमी के ये दो धांसू फोन, दोनों में 6000mAh बैटरी realme narzo 80 pro 5g and realme narzo 80x 5g first sale goes live tomorrow check price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़realme narzo 80 pro 5g and realme narzo 80x 5g first sale goes live tomorrow check price

पहली सेल कल, 2000 रुपये सस्ते मिलेंगे रियलमी के ये दो धांसू फोन, दोनों में 6000mAh बैटरी

रियलमी ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कल (11 अप्रैल) से ये दोनों फोन खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। पहली सेल में ये दोनों फोन 2,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 10 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
पहली सेल कल, 2000 रुपये सस्ते मिलेंगे रियलमी के ये दो धांसू फोन, दोनों में 6000mAh बैटरी

रियलमी ने अपने दो धांसू स्मार्टफोन Realme Narzo 80 Pro 5G और Narzo 80x 5G को कुछ दिन पहले ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कल (11 अप्रैल) से ये दोनों फोन खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। पहली सेल में ये दोनों फोन 2,000 रुपये सस्ते मिलेंगे। फोन का प्रो वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आता है जबकि नारजो 80x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट है। दोनों फोन में 6000mAh की बैटरी है। प्रो मॉडल में 80W और 80x में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। कंपनी का कहना है कि रियलमी नारजो 80 प्रो में 6050mm² वीसी कूलिंग सिस्टम है और यह BGMI के लिए 90fps (फ्रेम प्रति सेकंड) सपोर्ट देता है।

realme narzo 80 pro 5g first sale

अलग-अलग मॉडल की कीमत और ऑफर

Realme Narzo 80 Pro 5G की कीमत भारत में 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसके 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये है। इसे रेसिंग ग्रीन और स्पीड सिल्वर फिनिश में पेश किया गया है।

Realme Narzo 80x 5G की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 13,999 रुपये है, जबकि इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। ये फोन डीप ओशन और सनलिट गोल्ड शेड्स में आता है।

realme narzo 80 pro 5g first sale

दोनों ही फोन कल यानी 11 अप्रैल शाम 6 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। ग्राहक इसे रियलमी की वेबसाइट के अलावा अमेजन से खरीद सकेंगे। सेल में दोनों फोन कूपन ऑफर के साथ 2,000 रुपये सस्ते मिलेंगे।

Realme NARZO 70 Turbo 5G खरीदने के लिए क्लिक करें

Realme Narzo 80 Pro 5G की खासियत

रियलमी नारजो 80 प्रो 5G में 6.77-इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2392 पिक्सेल) कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और आई प्रोटेक्शन मोड के साथ आता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 12GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूआई 6 पर चलता है।

फोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी सेंसर और 2-मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट वाला 16-मेगापिक्सेल कैमरा। कंपनी का कहना है कि रियलमी नारजो 80 प्रो में 6050mm² वीसी कूलिंग सिस्टम है और यह BGMI के लिए 90fps (फ्रेम प्रति सेकंड) सपोर्ट देता है।

फोन में 6000mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड सुपरवूक के साथ-साथ 65W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए ट्रिपल IP (IP66+IP68+IP69) रेटिंग के साथ आता है। मजबूती के लिए इसमें MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन भी मिलता है। फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G, वाई-फाई 6, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.4 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:सीधे 15000 रुपये सस्ता मिल रहा Pixel 8a, केवल यहां मिल रहा ऑफर, देखें खासियत

Realme Narzo 80x 5G की खासियत

फोन में 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस (1080X2400 पिक्सेल) फ्लैट एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज तक टच सैंपलिंग रेट, 20:09 आस्पेक्ट रेशियो और 690 निट्स तक हाई ब्राइटनेस लेवल का सपोर्ट मिलता है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट के साथ आता है, जिसे 8GB तक LPDDR4X रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। प्रो वेरिएंट की तरह यहह मॉडल भी एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड रियलमी यूईआई 6 पर चलता है।

फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन रियर सेंसर, 2 मेगापिक्सेल का सेंसर और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 45W सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बैटरी है। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP69 रेटिंग के साथ आता है। फोन में प्रो मॉडल के समान ही कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।