नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते आ रहे आईकू और वीवो समेत इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट smartphones to launch next week includes iqoo neo 10r vivo y300i realme p3 ultra oppo f29 series, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphones to launch next week includes iqoo neo 10r vivo y300i realme p3 ultra oppo f29 series

नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते आ रहे आईकू और वीवो समेत इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अगले हफ्ते कई नए फोन बाजार में अपना डेब्यू करने की तैयारी में है। iQOO अपने अगले गेमिंग-फोकस्ड मिडरेंज फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। देखें लिस्ट

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 March 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
नए फोन का है प्लान? अगले हफ्ते आ रहे आईकू और वीवो समेत इतने सारे स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है। अगले हफ्ते कई नए फोन बाजार में अपना डेब्यू करने की तैयारी में है। iQOO अपने अगले गेमिंग-फोकस्ड मिडरेंज फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जबकि वीव Vivo चीन में एक नया बजट-फ्रेंडली डिवाइस पेश करने के लिए तैयार है। इसके अलावा, कुछ और स्मार्टफोन्स के भी लॉन्च होने की उम्मीद है। चलिए डिटेल में जानते हैं...

iQOO Neo 10R

iQOO Neo 10R

आईकू ने कंफर्म कर दिया है कि वह 11 मार्च को भारत में अपना अगला नियो फोन, नियो 10R लॉन्च करेगा। यह फोन मोबाइल पर गेम खेलने वाले यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह 90fps गेमिंग, एक डेडिकेटेड ई-स्पोर्ट्स मोड, स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट, बेहतर हीट मैनेजमेंट के लिए 6043mm² वैपर कूलिंग चैंबर समेत कई फीचर्स के साथ आता है। इसे अपने सेगमेंट में 6400mAh की बैटरी वाला सबसे पतला फोन भी कहा जा रहा है। यह रेजिंग ब्लू और मूननाइट टाइटेनियम कलर्स में आएगा। धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए इसमें IP65 रेटिंग है। iQOO Neo 10R अमेजन के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

फोन में 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 1.5K एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा। फोन में 12GB तक रैम और 512GB तकम स्टोरेज मिलेगा। फोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच ओएस 15 पर चलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा और 32 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा होगा।

ये भी पढ़ें:197 रुपये में 70 दिन वैलिडिटी, कॉल और डेटा भी, 200 से कम में बेस्ट हैं ये प्लान

Vivo Y300i

smartphones launching next week

वीवो 14 मार्च को चीन में अपनी वाई-सीरीज के तहत अपना नया किफायती Y300i लॉन्च करेगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट और 50MP डुअल रियर कैमरे होंगे। ब्रांड ने इसके डिजाइन की पुष्टि की है; इसमें बड़ा रियर कैमरा बंप होगा। यह ग्रेडिएंट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर रंगों में आएगा।

फोन में 6.68 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 50 मेगापिक्सेल मेन कैमरा, 5 मेगापिक्सेल सेल्फी कैमरा और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500 एमएएच बैटरी मिलने की उम्मीद है।

Realme P3 Ultra

smartphones launching next week

रियलमी ने भारत में P3 सीरीज के नए फोन P3 अल्ट्रा के लॉन्च की पुष्टि की है। यह भारत के लिए एक्सक्लूसिव होगा और कंपनी का कहना है कि इसमें कैमरा, परफॉर्मेंस और डिजाइन का बेहतरीन कॉम्बीनेशन देखने को मिलेगा। हालांकि कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है लेकिन उम्मीद है कि इसका लॉन्च अगले सप्ताह होगा और जल्द ही और ज्यादा डिटेल सामने आ सकती है।

ये भी पढ़ें:हजारों रुपये सस्ते मिल रहे रियलमी के इतने सारे स्मार्टफोन, देखें पूरी लिस्ट

OPPO F29 Series

smartphones launching next week

ओप्पो भारत में अपनी एफ-सीरीज के तहत नए फोन F29 और F29 प्रो लॉन्च करने की योजना बना रहा है। ये फोन पिछले साल की ओप्पो F27 सीरीज के उत्तराधिकारी होंगे और हाल ही में XperPick की रिपोर्ट के अनुसार यह A5 प्रो का रीब्रांडेड वर्जन हो सकते हैं। यह मिडरेंज कीमत पर बेहतरीन कैमरा कैपेबिलिटी और बेहतरीन लुक देने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

ओप्पो एफ29 प्रो बीआईएस पर दिखाई दिया है और कहा जा रहा है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट, 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी, एंड्रॉयड 15 और क्वाड-कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले के साथ आने वाला है। ब्रांड ने अभी तक अपकमिंग F29 सीरीज के बारे में किसी डिटेल का खुलासा नहीं किया है, जिसमें इसकी लॉन्च डेट भी शामिल है, लेकिन हमें उम्मीद है कि यह अगले सप्ताह तक आ जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।