होली से पहले पार्टी का इंतजाम! कम कीमत में आया UBON का धांसू स्पीकर, ऐसे हैं फीचर्स
टेक कंपनी UBON की ओर से UBON SP 70 Delux Gold Edition वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 2500 रुपये से कम रखी गई है और इसे खास ऑफर्स के साथ खरीदा जा सकता है।

एक्सेसरीज ब्रैंड UBON की ओर से इसके ऑडियो लाइनअप में एक और नया डिवाइस होली से पहले पेश किया गया है। ब्रैंड मेड-इन-इंडिया वायरलेस स्पीकर UBON SP-70 Delux Gold Edition लेकर आया है। इस डिवाइस के पावर और स्टाइल दोनों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इस पोर्टेबल वायरलेस स्पीकर से यूजर्स को दमदार 16W आउटपुट मिलता है।
ब्रैंड का दावा है कि यह स्पीकर इमर्सिव और क्रिस्टल क्लियर ऑडियो एक्सपीरियंस ऑफर करेगा और इसमें 8W के दो स्पीकर्स दिए गए हैं। इस स्पीकर को बेहतर लॉन्ग-लास्टिंग परफॉर्मेंस देने के लिए खास तौर से डिजाइन किया गया है और इसमें 2000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। दावा है कि इस स्पीकर से फुल चार्ज होने पर 6 घंटे तक नॉन-स्टॉप म्यूजिक सुना जा सकता है।
गोल्ड फिनिश डिजाइन के साथ आया स्पीकर
स्पीकर को बेहतरीन बिल्ड क्वॉलिटी के साथ पेश किया गया है और यह गोल्ड फिनिश डिजाइन के साथ लग्जरी फील देता है। सेगमेंट के अन्य स्पीकर्स के मुकाबले कहीं स्टाइलिश है। इसमें मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो मल्टी-मोड कनेक्टिविटी ऑफर की जा रही है। इनकी लिस्ट में USB, TF Card और FM Radio वगैरह सब शामिल हैं।
इतनी रखी गई है UBON स्पीकर की कीमत
नए UBON SP-70 Deluxe Gold Edition की कीमत भारतीय मार्केट में 2,299 रुपये रखी गई है। इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।