Vivo X सीरीज का नया स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले सामने आया धांसू लुक, फीचर भी लीक
वीवो अपने नए स्मार्टफोन- Vivo X200s को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। फोन इसी महीने लॉन्च होगा। कंपनी ने आज X200s के ऑफिशियल रेंडर्स को शेयर किया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन और धांसू लुक में आएगा।

वीवो अपने नए स्मार्टफोन- Vivo X200s को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन चीन में इसी महीने X200 Ultra के साथ लॉन्च होगा। कंपनी ने आज X200s के ऑफिशियल रेंडर्स को शेयर किया है। इसमें इस अपकमिंग डिवाइस के कलर वेरिएंट्स को देखा जा सकता है। इसी के साथ टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने वीवो के नए फोन के खास स्पेसिफिकेशन्स को लीक करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।
दो कलर ऑप्शन में आएगा फोन
शेयर किए गए रेंडर्स के आधार पर कहा जा सकता है कि X200s सॉफ्ट पर्पल और मिंट ब्लू में आएगा। कंपनी ने पिछले साल अक्टूबर में Vivo X200 को लॉन्च किया था। यह फोन माइक्रो-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है, लेकिन कंपनी X200s में यह डिस्प्ले नहीं देने वाली। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में अल्ट्रा-थिन बेजल्स के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दे सकती है। BOE की Q10 टेक्नोलॉजी से बना यह डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन और 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस होगा।

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
लीक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इस फोन में डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट दे सकती है। फोन में ऑफर की जाने वाली बैटरी 6000mAh से ज्यादा की हो सकती है। इसमें आपको 90W की फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकती है। फोन वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट कर सकता है। वहीं, फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दे सकती है। इसमें अक 3x पेरिस्कोप लेंस शामिल हो सकता है।
Vivo Y300 Pro+ हुआ लॉन्च
वीवो Y300 Pro+ चीन में लॉन्च हो गया है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कंपनी इस फोन में फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.77 इंच का डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 दिया गया है। फोन में दिया गया मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। यह फोन 7300mAh की बैटरी से लैस है, जो 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Main Image: HT Tech)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।