WhatsApp पर भेजे फोटो-वीडियो गैलरी में नहीं होंगे सेव, नया प्राइवेसी फीचर ला रही कंपनी whatsapp new feature let users to stop media file automatically saved in recipients gallery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़whatsapp new feature let users to stop media file automatically saved in recipients gallery

WhatsApp पर भेजे फोटो-वीडियो गैलरी में नहीं होंगे सेव, नया प्राइवेसी फीचर ला रही कंपनी

WhatsApp अब अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर ला रहा है, जो प्लेटफॉर्म पर प्राइवेसी की एक और परत जोड़ता है। यह फीचर यूजर्स को दूसरों के साथ शेयर की जाने वाली मीडिया फाइल्स को रेसिपेंट्स की गैलरी में खुद-ब-खुद सेव होने से रोकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 03:52 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp पर भेजे फोटो-वीडियो गैलरी में नहीं होंगे सेव, नया प्राइवेसी फीचर ला रही कंपनी

WhatsApp अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए प्लेटफॉर्म में नए-नए फीचर्स जोड़ रहा है। अब वॉट्सऐप अपने एंड्रॉयड ऐप के लिए एक नया फीचर डेवलप कर रहा है, जो बातचीत में प्राइवेसी की एक और परत जोड़ता है। वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप एक एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर ला रहा है, जो यूजर्स को दूसरों के साथ शेयर की जाने वाली मीडिया फाइल्स को रेसिपेंट्स की गैलरी में खुद-ब-खुद सेव होने से रोकता है। यह प्राइवेसी से जुड़े अन्य प्रतिबंध भी प्रदान करता है, जैसे कि पूरी चैट हिस्ट्री के एक्सपोर्ट को रोकना।

ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप का एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर

वॉट्सऐप फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, वॉट्सऐप फ्यूचर अपडेट के लिए एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर डेवलप कर रहा है। इसे एंड्रॉयड ऐप के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.25.10.4 में देखा गया था। कहा जा रहा है कि यह फीचर ऑप्शनल है और ऐप की सेटिंग में जाकर इसे ऑन/ऑफ किया जा सकता है। एक बार जब सेंडर इसे ऑन कर देता है, तो रेसिपेंट्स जो किसी चैट में फोटो और वीडियो फाइल्स प्राप्त करता है, वह उन्हें अपने डिवाइस की गैलरी में ऑटोमैटिकली सेव नहीं कर पाएगा।

whatsapp advanced chat privacy feature

फीचर ट्रैकर द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के आधार पर, यदि रेसिपेंट्स मीडिया को सेव करने का प्रयास करता है, तो उन्हें एक पॉप अप दिखाई देगा, जिसमें लिखा होगा:

“एडवांस्ड चैट प्राइवेसी ऑन कर दिया गया है, और यह आपके डिवाइस की गैलरी में मीडिया को ऑटोमैटिक सेव करने से रोकता है।”

ये भी पढ़ें:पानी के अंदर भी काम करेंगे ये तीन वॉटरप्रूफ 5G फोन, कीमत 20 हजार से कम, लिस्ट

इसके अलावा, WABetaInfo ने बताया कि यह प्राइवेसी से जुड़े अन्य प्रतिबंध भी प्रदान कर सकता है। वॉट्सऐप चैट हिस्ट्री के एक्सपोर्ट को ब्लॉक कर सकता है, जिसमें उन यूजर्स के मैसेज शामिल हैं जिन्होंने एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर को एक्टिवेट किया है। इसके अलावा, यह उसी चैट में प्रतिभागियों को मेटा एआई - वॉट्सऐप के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट के साथ बातचीत करने से रोक देगा।

विशेष रूप से, वॉट्सऐप में डिसअपीयरिंग (गायब होने वाले) मैसेज को इनेबल करने पर भी ऐसे ही फीचर मौजूद होते है, लेकिन अपकमिंग फीचर स्टैंडर्ड चैट में भी समान स्तर की प्राइवेसी ला सकता है।

WABetaInfo का कहना है कि यह नया फीचर अभी भी डेवलपमेंट फेज में है और यह गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के जरिए रजिस्टर्ड बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है। हालांकि, यह ध्यान देने वाली बात है कि इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म भले ही अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कई नए फीचर्स पर काम कर रहा हो, लेकिन उनमें से सभी पब्लिक रिलीज तक नहीं पहुंच पाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।