What announcements were made in Haryana budget Intercity Express Metro will run between Gurugram Faridabad गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो; हरियाणा बजट में क्या-क्या ऐलान, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़What announcements were made in Haryana budget Intercity Express Metro will run between Gurugram Faridabad

गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो; हरियाणा बजट में क्या-क्या ऐलान

  • वित्त विभाग का प्रभार भी संभालने वाले सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमान जताया गया है। यह राशि 2024-25 के संशोधित अनुमानों से 13.70 प्रतिशत अधिक है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो; हरियाणा बजट में क्या-क्या ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 2.05 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सैनी ने कहा कि उन्हें राज्य के बजट के संबंध में विभिन्न वर्गों से लगभग 11,000 सुझाव मिले हैं। बजट में अपने प्रस्तावों के बारे में बताते हुए कहा, सैनी ने कहा कि हरियाणा को भविष्य के लिए सक्षम बनाने के लिए ‘भविष्य विभाग’ नाम से एक नया विभाग बनाया जाएगा। वित्त विभाग का प्रभार भी संभालने वाले सैनी ने कहा कि बजट में 2025-26 के लिए 2,05,017.29 करोड़ रुपये के परिव्यय का अनुमान जताया गया है। यह राशि 2024-25 के संशोधित अनुमानों से 13.70 प्रतिशत अधिक है।

इसी के साथ बजट में गुरुग्राम-फरीदाबाद के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो चलाने की घोषणा की गई है। गुरुग्राम में मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक नई मेट्रो लाइन बनेगी। गुरुग्राम में 16 एकड़ भूमि पर हैलीपोर्ट बनाया जाएगा। वहीं गुरुग्राम में कैंसर डे-केयर और 50 बेड का क्रिटिकल केयर यूनिट बनेगा। गुरुग्राम में एआई मिशन हब बनाने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा भी की है। इसके अलावा गुरुग्राम में फूलों की मंडी बनाने का ऐलान किया गया है। इस मंडी में फूलों की ब्रिकी और खरीद होगी।

बल्लभगढ़ में आधुनिक बस अड्डा बनाने का ऐलान

बजट में बल्लभगढ़ में आधुनिक बस अड्डा बनाने का ऐलान भी किया गया है। इसके अलावा पलवल में बागवानी रिसर्च सेंटर खुलेगा। आईएमटी मानेसर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप श्रमिकों के लिए 5-5 एकड़ भूमि डॉरमिट्रीज और एकल कक्ष के निर्माण के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।