इजरायल में जंगल में लगी आग हुई भयावह, इमरजेंसी की घोषणा; यरुशलम तक पहुंचा खतरा
इजरायल में लगी जंगल की आग खतरनाक रूप लेती जा रही है। कई देशों ने इजरायल को मदद भेजी है। वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने यरुशलम पर खतरे की आशंका जताई है।
Israel Wildfires: बीते 18 महीने से गाजा में हमास से जंग लड़ रहे इजरायल के सामने देश में बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। बीते कुछ दिनों पहले इजरायल में यरुशलम के पास जंगल में लगी आग तेजी से बढ़ती जा रही है। इससे आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल है। आग के भयावह रूप को देखते हुए देश में राष्ट्रीय आपातकाल लागू कर दिया गया है। वहीं इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि आग की लपटें जल्द ही यरुशलम शहर के अंदरूनी हिस्से तक पहुंच सकती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया जा चुका है। वहीं आस-पास के इलाकों में आग और काले धुएं के अंबार से लोगों का दम घुट रहा है। कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। स्थानीय मीडिया ने बताया है कि दमकलकर्मी इजराइल में कई सालों में देखी गई सबसे भीषण आग को बुझाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए सेना को भी उतार दिया गया है। इससे पहले इजरायली पुलिस ने यरुशलम और तेल अवीव को जोड़ने वाली सड़क को बंद कर दिया था। हाइवे के किनारे रहने वाले लोगों को पहले से इलाके को खाली करने के निर्देश दिए गए थे।
कई देशों ने भेजी मदद
स्थिति बिगड़ने पर गुरुवार को कई देशों ने इजरायल को अग्निशमन विमान भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को दोपहर के आसपास लगी आग पर काबू पाना मुश्किल होता जा रहा है। गर्म, शुष्क परिस्थितियों और तेज हवाओं के कारण भड़की आग पर काबू पाने के लिए इटली, क्रोएशिया, स्पेन, फ्रांस और रोमानिया ने इजरायल को मदद भेजी है। वहीं नॉर्थ मैसेडोनिया और साइप्रस सहित कई अन्य देश भी अपने विमान भेजे हैं। इजरायली अधिकारियों ने बताया है कि 10 से ज्यादा अग्निशमन विमान आग बुझने की कोशिश में लगे हुए हैं।
राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति
इस बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जंगल की आग को लेकर चेतावनी जारी की है। नेतन्याहू ने कहा है कि पश्चिमी हवाएं आग को भड़का रही हैं और यह जल्द ही यरूशलम तक पहुंच सकता है। नेतन्याहू ने एक बयान जारी कर कहा, "हमें जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा मदद की जरूरत है। यह एक राष्ट्रीय आपातकाल की स्थिति हैं। अभी प्राथमिकता यरूशलेम की रक्षा करना है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।