notorious criminal Bachchu Don Encounter while being brought from Punjab to Jammu पंजाब से जम्मू लाते वक्त कुख्यात क्रिमिनल बच्चू डॉन का एनकाउंटर, पुलिस से चालाकी ने ले ली जान, Jammu-and-kashmir Hindi News - Hindustan
Hindi Newsजम्मू और कश्मीर न्यूज़notorious criminal Bachchu Don Encounter while being brought from Punjab to Jammu

पंजाब से जम्मू लाते वक्त कुख्यात क्रिमिनल बच्चू डॉन का एनकाउंटर, पुलिस से चालाकी ने ले ली जान

  • पंजाब से जम्मू लाए जा रहे कुख्यात क्रिमिनल बच्चू डॉन की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। पुलिस से चालाकी उस पर भारी पड़ी और भागने की कोशिश में पुलिस ने उसे मार गिराया।

Gaurav Kala जम्मू, पीटीआईTue, 22 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब से जम्मू लाते वक्त कुख्यात क्रिमिनल बच्चू डॉन का एनकाउंटर, पुलिस से चालाकी ने ले ली जान

जम्मू-कश्मीर और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात अपराधी मुश्ताक अली उर्फ राज अली उर्फ बच्चू डॉन को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक, वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश करते वक्त पुलिस की गोली का शिकार हुआ। घायल होने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, जम्मू पुलिस की एक टीम ने पंजाब पुलिस की मदद से सोमवार को अमृतसर के बाबा बटाला क्षेत्र से बच्चू डॉन और उसके एक साथी को पकड़ा था। ये दोनों जम्मू, कठुआ और सांबा में कई आपराधिक मामलों में वांछित थे।

जब पुलिस टीम उन्हें वापस जम्मू ला रही थी, तो आरोपियों ने शौच जाने का बहाना किया। जैसे ही उन्हें वाहन से नीचे उतारा गया, दोनों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया और हथियार छीनने की कोशिश करते हुए भागने लगे। इसी दौरान मुश्ताक अली गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें:पुलिस एनकाउंटर में मारे गए माफिया की भाभी चर्चा में, फायरिंग केस में आया नाम

घटना में चार पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, हालांकि उनकी चोटें मामूली हैं। घायल बच्चू को जम्मू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने मामले में कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है और शव के पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों का बोर्ड गठित करने का अनुरोध जम्मू के जिलाधिकारी से किया गया है। घटना की जांच बिश्नाह थाने में दर्ज मुकदमे के तहत जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।