DVC Chandrapura Thermal Fire Service Week Concludes with Safety Demonstrations and Awards आग के प्रति हमेशा सचेत रहें: शर्मा, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDVC Chandrapura Thermal Fire Service Week Concludes with Safety Demonstrations and Awards

आग के प्रति हमेशा सचेत रहें: शर्मा

डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में सीआईएसएफ के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन कई कार्यक्रमों के साथ हुआ। मुख्य अतिथि विजयानंद शर्मा ने आग के खतरों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। फायर स्टेशन में आग बुझाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 22 April 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
आग के प्रति हमेशा सचेत रहें: शर्मा

डीवीसी चंद्रपुरा थर्मल में सीआईएसएफ के फायर विंग के अग्निशमन सेवा सप्ताह का समापन सोमवार की शाम कई कार्यक्रमों साथ संपन्न हो गया। फायर स्टेशन में उप समादेष्टा कैलाश यादव ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथि सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजयानंद शर्मा ने कहा कि अग्नि का प्रकोप बहुत खराब होता है। आदिकाल से ही लोग आग का उपयोग किसी ने किसी रूप में करते रहे हैं। आग जब लगती है तो बड़ी तेजी से फैलती है। इसके प्रति हम सभी को हमेशा सचेत रहना चाहिए। सीटीपीएस में फायर विंग के जवानों की उन्होंने सराहना की। फायर स्टेशन में कई तरह की आग का प्रदर्शन कर उसे बुझाने सबंधित डेमो किया गया। सेवा सप्ताह के तहत विभिन्न स्कूलों व आयोजित प्रतियोगिता व अभ्यास में स्थान पाने वालों को परियोजना प्रधान शर्मा, सीनियर जीएम एचआर डीसी पांडेय व सीआईएसएफ अधिकारियों ने पुरस्कृत किया और सभी की सराहना की। संचालन निरीक्षक गौतम कुमार राय ने किया। डीवीसी अधिकारी अभिजीत घोष, राजीव रंजन, दिलीप कमार, प्राचार्य विजय कुमार, सहायक कमांडेंट वखारे ऋषिकेश वसंत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।