मंत्री के निर्देश पर जिला सचिव ने किया विधुत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन
पेटरवार फोटो 11 विधुत ट्रांसफार्मर का उद्दघाटन करते सचिव मुकेश व अन्यमंत्री के निर्देश पर जिला सचिव ने किया विधुत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटनमंत्री के नि

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेयजल, स्वच्छता, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री योगेंद्र प्रसाद के निर्देश पर प्रखंड के पतकी पंचायत के तहत पड़ने वाले चीनियागढ़ा चौक के समीप बुधवार की शाम सात बजे 63 के वी ए विधुत क्षमता वाले विद्युत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़ एवं फीता काटकर झामुमो बोकारो जिला सचिव मुकेश कुमार महतो ने किया। विधुत ट्रांसफार्मर खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। मंत्री को सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीणों की सुविधा के लिए नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। मंत्री के पहल से गांव में पुनः बिजली आपूर्ति सुचारू ढंग से शुरू हो गई है। इस मौके पर झामुमो के प्रखंड कोषाध्यक्ष प्रकाश कुमार ,गंगाधर महतो, रुस्तम अंसारी ,मनोज टुडू,मुरली रविदास, कालेश्वर मांझी, गुलाब प्रसाद रविन्द्र महतो, रामू महतो, अमित ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।