Protests by Revolutionary Steel Workers Union Over Sector 12 Residents Issues क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने नगर सेवा भवन पर किया आक्रोश प्रदर्शन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsProtests by Revolutionary Steel Workers Union Over Sector 12 Residents Issues

क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने नगर सेवा भवन पर किया आक्रोश प्रदर्शन

सेक्टर 12 व नगर वासियों की समस्या को लेकर किम्स ने किया प्रदर्शनक्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने नगर सेवा भवन पर किया आक्रोश प्रदर्शनक्रांतिकारी इस्पात

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 27 March 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ ने नगर सेवा भवन पर किया आक्रोश प्रदर्शन

सेक्टर 12 व नगर वासियों की समस्या को लेकर क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ की ओर से बुधवार को नगर सेवा भवन पर आक्रोश प्रदर्शन किया गया। नगर सेवा गेट के समक्ष प्रदर्शन करने के बाद कर्मचारी गेट के अंदर जाने का प्रयास किया जिसे होमगार्ड जवान ने रोका पर लोगों ने कहा वे बीएसएल कर्मचारी हैं तो गेट के अंदर क्यों नहीं जा सकते। इसको लेकर बीएसएल अधिकारी ने कर्मचारी को समझाया व अंदर नहीं जाने दिया। प्रदर्शन के माध्यम से नगरवासियों ने सेक्टर 12 के आवासों को डैमेज के नाम पर मानसिक और आर्थिक परेशान करने व सेक्टर 12 के सभी आवासों का तीव्र गति से मरम्मत करने की मांग की। रंजेश सिंह ने 5 वर्ष के अंदर आवंटित हुए सभी आवास धारियों को तत्काल प्रभाव से मरम्मत कर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने व किसी भी अधिकृत आवास धारी को खाली करने का नोटिस नहीं देने की मांग की। विलंब से लाइसेंस का सर्कुलर निकालने के कारण जब्त सिक्यूरिटी मनी वापस करने की मांग को लेकर किम्स के बैनर तले नगरवासियों ने प्रदर्शन किया। किम्स के संयुक्त महामंत्री रंजेश, सचिव राजा जनक सहित सभी पदाधिकारी ने एक स्वर में कहा अगर समय रहते 15 दिनों के अन्दर इन समस्या पर संज्ञान नहीं लिया गया तो संघ उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। आक्रोश प्रदर्शन को कई सामाजिक संगठन ने भी अपना समर्थन दिया। प्रदर्शन में राजा जनक, बी पी सिंह, अनिल सिंह,कमलेश उपाध्याय, सुनील चौधरी,पवन पांडे, सौरभ पटेल, सुजीत राय, राजीव सिंह, बाई के सिंह, सिकंदर बादशाह,शशि कांत सिंह, कुणाल वीर विक्रम, मृगेंद्र प्रताप सिंह, उदय सिंह, विद्या सागर सिंह, शहंशाह परवेज,संदीप पासवान, मुकेश सिंह, नीरज कुमार, निखिल कुमार शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।